'जिन्हें जीवन सफल करना हो, वे महाकुंभ जरूर जाएं', भारत 24 के खास कार्यक्रम में बोले CM योगी के सलाहकार

    भारत 24 के खास कार्यक्रम 'भारत भाग्य निर्माता' में CM योगी के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियों को बहुत खास बताया.

    'जिन्हें जीवन सफल करना हो, वे महाकुंभ जरूर जाएं', भारत 24 के खास कार्यक्रम में बोले CM योगी के सलाहकार
    भारत 24 के खास कार्यक्रम 'भारत भाग्य निर्माता' में बोलते हुए सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी | Photo- Bharat 24 के वीडियो से ग्रैब्ड.

    नई दिल्ली : भारत 24 के खास कार्यक्रम 'भारत भाग्य निर्माता' में मंगलवार को सीएम योगी सलाहकार अवनीश अवस्थी ने हिस्सा लिया. उन्होंने यूपी ALL IN ONE ! बताया. उन्होंने प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'जिन्हें अपना जीवन सफल करना हो वे इस आयोजन में जरूर जाएं.' 

    उन्होंने कहा कि हम कुंभ के बिलकुल करीब दहलीज पर हैं बहुत जल्दी ही 25 दिसंबर आएगा. क्रिसमस आएगा, अटल जयंती आएगी, नया साल 1 तारीख को आएगा 11 जनवरी को राम मंदिर का एक वर्ष प्राण प्रतिष्ठा का पूरा होगा और 13 जनवरी को कुंभ शुरू होकर फरवरी के अंत तक यह चलेगा, तो बहुत सारे इवेंट्स होने वाले हैं. इसको लेकर आप सबको बधाई देना चाहूंगा. मैं कुंभ को लेकर जब लोगों से पूछता 2019 कुंभ में कितने लोग गए थे और इस बार कितने लोग जाएंगे तो बहुत कम लोग हाथ खड़े करते हैं. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अगर आपने जीवन में कोई सुंदर दृश्य देखा होगा तो कुंभ जैसा सुंदर दृश्य नहीं देखा होगा.

    अवस्थी ने लोगों से की इस बार के कुंभ में जाने की अपील

    उन्होंने कहा कि अगर आप शादीशुदा हैं तो पत्नी के साथ संगम तट पर कुंभ में हाथ पकड़ के नहा लिया है तो निश्चय ही जो साधु और संत और महात्मा कहते हैं कि आपका जीवन सफल हो सकता है तो महाकुंभ इस बार जरूर जाएं.

    उन्होंने बताया, "मैंने अपनी नौकरी इलाहाबाद में की है. आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने जब इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग किया तो मैं मंच पर बैठा था. 89 के कुंभ में और 19 व जब 25 का महाकुंभ हो रहा है, तब की व्यवस्था में बहुत फर्क है. अबकी व्यवस्था 1000 गुना ज्यादा है. अगर आपको अपना जीवन सफल करना है तो जरूर जाएं. गंगा जी का पानी वहां बिल्कुल अमृत सा है, निश्चित ही वहां जाएं."

    यह भी पढे़ं : BGT टेस्ट: अश्विन की जगह टीम इंडिया में शामिल होने वाले कौन हैं तनुश कोटियन, हैं कमाल के आंकड़े

    कुंभ की तैयारियों को लेकर बेटी की शादी के बाद जैसी होगी तसल्ली

    अवस्थी ने कहा कुंभ की तैयारियों की प्लानिंग बहुत लंबी है और उसका एग्जिुक्यूशन सही तरीके से हो जाए उसके बाद वाली तसल्ली होती है. मुझे लगता है कुंभ के बाद वैसी ही तसल्ली मिलेगी. वहां विभिन्न धार्मिक संगठन, सोशल ग्रुप्स इतनी अधिक जमीन मांग रहे हैं कि जगह देने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है और मैं यह भी कहना चाहूंगा अगर आप जाएंगे तो अभी से ऑनलाइन बुकिंग कर लें, अन्यथा आपको वहां जगह भी नहीं मिलेगी क्योंकि सब कुछ बुक हो चुका होगा. और एक खास बात यह है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी को आपने सुना होगा हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे ये जो डिजिटल कुंभ है यह प्रधानमंत्री जी की का विजन है.

    वहां सब डिजिटाइज किया गया है. अभी हाल में मैं पेरिस ओलंपिक्स में गया था, फ्रांस ने क्या खूबसूरत अपनी वेबसाइट और बाकी अपनी एप्लिकेशन बना रखे थे, उतनी ही सुंदर, उतनी ही व्यापक उतनी ही हेल्पफुल वेबसाइट्स कुंभ की है, वैसे ही एप्लीकेशंस होंगे और इसका लाभ लोगों को मिलेगा.

    कई वंदे भारत ट्रेनों से पहुंचने की मिलेगी सुविधा, रोड से भी जल्दी पहुंचेंगे

    अवस्थी ने कहा, "पिछली बार रेल की व्यवस्था उतनी नहीं हो पाई थी. इस बार कई सारी वंदे भारत ट्रेनें होंगी, जो है वहां के लिए व्यवस्थित कर दी गई हैं. इस बार रोड्स, एक्सप्रेसवेज बढ़िया हैं. आप दिल्ली से जल्दी प्रयागराज पहुंच जाएंगे."

    गंगा एक्सप्रेसवे भी बन रहा है इस बार, अभी कंप्लीट नहीं हुआ है लेकिन अगले कुंभ तक वो भी तैयार हो जाएगा. अगले कुंभ में आपको वहां पर रोबोट्स भी सर्व करते हुए नजर आएंगे.

    उन्होंने कहा कि गंगाजी पर भारत सरकार जल्द ही रोपवे बनाने जा रही है. वहां रात में लाइटिंग बहुत अच्छी की गई है. आप लोग कम से कम 15 दिन या 1 महीने की छुट्टी लेकर संगम जरूर जाएं. 

    अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी खुद ले रहे तैयारियों का जायजा

    अवनीश अवस्थी ने कहा कि 2019 में खुद प्रधानमंत्री मोदी जी, योगी जी भी पहुंचे थे. इस बार भी योगी जी लगातार वहां पर पहुंच रहे हैं यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तैयारियां फुल प्रूफ हों. आदरणीय मुख्यमंत्री जी के पहले कार्यकाल की सबसे बड़ी सफलता कुंभ का सफल आयोजन था. प्रधानमंत्री जी

    उन्होंने कहा कि पिछले कुंभ में लगभग 25 करोड़ लोग आए जो कि उत्तर प्रदेश के ही नहीं, पूरे देश के और विदेश के लोग थे. एक ऑस्ट्रेलियन छह कुंभ बाद भी आया. उन्होंने बताया कि पहली बार 2019 में बहुत खूबसूरत और बहुत ही ब्यूटीफुल कुंभ उसने देखा.

    इस बार 45 से 55 दिन का कुंभ है. यह 13 तारीख से तो शुरू हो रहा है. मेन कार्यक्रम मौनी अमावस्या का है. 29 तारीख को मौनी अमावस्या पर इस बार कम से कम 6 करोड़ लोगों के आने की संभवाना है. पूरे कुंभ में इस बार 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना हैं. सीएम के निर्देश के हिसाब से अगर 6 करोड़ की जगह 10 करोड़ भी लोग आते हैं तो मौनी अमावस्या के दिन उसके लिए व्यवस्था रहेगी और अगर 40 करोड़ करोड़ की जगह 100 करोड़ भी आते हैं तो उसकी भी व्यवस्था होगी.

    महाकुंभ में AI से हो रही है सुरक्षा व्यवस्था

    अवस्थी ने कहा कि 19 के कुंभ से सीखकर इस बार इस कुंभ को और बड़ा किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर मॉनिटरिंग करना 2000 से अधिक कैमरे लगे हैं. सीधे 500 पुलिस की व्यवस्था होगी.

    19 के कुंभ के एक्सपीरियंस से कह सकता हूं कि 25 करोड़ लोगों के आने के बावजूद भी कहीं भी एक भी पुलिस डंडा नहीं चला. कहीं भी कोई घटना हुई हो, इसकी तैयारी महीनों, सालों से की जाती है. पुलिस को इसके लिए खासतौर से ट्रेन किया जाता है.

    2019 में जो पहली बार किया गया वह बायो टॉयलेट्स बायो रेडिएशन सैनिटेशन का था. कुंभ जब भी होता था तो लोग खुले में शौच के लिए चले जाते थे. पिछली बार, एक भी सीवेज का वेस्ट नदी में नहीं गया.

    इस बार पानी इतना शुद्ध होगा कि आचमन भी आप कर सकेंगे, तो यह एक खास प्रयास है.

    पिछली बार प्रदेश सरकार ने लगभग 3700 करोड़ खर्च किए थे. इस बार 7000 करोड़ तो केवल प्रदेश सरकार खर्च कर रही है और उसमें भारत सरकार का अपना योगदान, प्रदेश सरकार के लिए दोगुना कर दिया है.

    केंद्र सरकार ने अपनी तैयारी में रेलवे विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी के जरिए सुविधा दे रही है. मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट अपनी सड़कों को और एनएचआई अपनी सड़कों को कुल मिलाकर 7000 करोड़ और खर्च कर रहा है तो लगभग 15000 करोड़ तो डायरेक्ट खर्च हो रहा है.

    मैं तो केवल इतना बताना चाहूंगा क्योंकि हम लोग न ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य में हैं और इसके इकोनॉमिक एस्पेक्ट्स को भी देख रहे हैं आईईटी कानपुर आईएम बैंगलोर आईएम अहमदाबाद इन सबको स्टडी कर रहा है कुंभ की व्यवस्था को तो इसमें अगर 40 करोड़ लोग

    महाकुंभ जो है जब इसको यूनेस्को ने डिक्लेयर किया है. पूरे विश्व में इतना बड़ा आयोजन ना तो कभी होता है और ना भी कभी होने की संभावना है.

    आरएसएस के 'एक थाली, एक अभियान' की तारीफ की

    अवनीश अवस्थी ने कहा कि आरएसएस की तरफ से इस बार एक बड़ी अच्छी पहल-एक थाली, एक अभियान बहुत अच्छी है. इससे पत्तल का ढेर नहीं इकट्ठा होगा. इसके अलावा और जो अन्य संस्थाएं हैं, जो कि पिछली बार ऑपरेशन चलाकर अच्छी व्यवस्था की थी. हेल्थ कैंप, फ्री भोजन दिया गया था. वहां लोग बिना भेदभाव के, बिना जात-पात का खाना खाते हैं.

    इस बार भोजन कराने के लिए और भी संगठन आतुर हैं. ये एक ऐसी अनूठी चीज है कि इसको देखने की जरूरत है

    उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों की बात करें तो क्या किसी भी देश के प्रधानमंत्री ने कभी सफाईकर्मियों के पैर धोए होंगे? ये पिछले कुंभ में हुआ था, जो कि निश्चय ही अनूठी और अलग चीज थी.

    इस बार महाकुंभ में एक हज टेंट भी स्थापित होगा

    अवस्थी ने बताया कि पिछली बार सिटी कुंभ में हम लोगों ने सिटी टेंट की स्थापना की थी. इस बार 1 हज टेंट स्थापित होगा. आप में से कितने लोग रात में कभी टेंट में नदी के किनारे रुके हैं?

    टेंट में आप रुकें और सुविधाजनक टेंटो में रुकें तो निश्चय ही इससे खूबसूरत अनूठा अनुभव कुछ और नहीं हो सकता.

    और मैं दो तीन चीजें और बताना चाहूंगा कि पहला जो 13 तारीख को कार्यक्रम होगा. पिछली बार हिस्ट्री ऑफ कुंभ में अक्षयवट देखना, जो बंद था और जो आर्मी के कंट्रोल में था, वो खुला नहीं था. पहली बार उस समय की जो रक्षा मंत्री थीं निर्मला सीतारमण ने अनुमति दी और पहली बार अक्षयवट तक श्रद्धालुओं को जाने की व्यवस्था की गई है.

    इस बार उसको और बड़ा किया गया है. अक्षयवट का कॉरिडोर बनाया गया है. सरस्वती कूप का कॉरिडोर बनाया गया है. पातालपुरी जाने की जगह है, भारद्वाज आश्रम, जहां से हमारा फाउंटेन हेड ऑफ नॉलेज है, वहां बहुत खूबसूरत व्यवस्था की गई है.

    इसके अलावा, जो श्रंग वेर धाम है, अगर आप में से कोई भी संगम जाए तो श्रंगरवेर आपु जरूर जाए, क्योंकि निषादराज की जो वहां भव्य मूर्ति वहां बनी है उससे सुंदर कोई जगह आपको मिलेगी नहीं और मैं माननीय मंत्री जी की ओर से आपका आह्वान करना चाहूंगा कि यह वह जगह है जहां राम जी ने गंगा पार की थी. वहां नाविकों के जरिए गंगा पार जाकर अगर आप वापस आएंगे तो रामायण काल की याद आ जाएगी. इससे सुंदर आपको जगह नहीं मिलेगी और लेटे हुए हनुमान को देखना. यहां पर कितने लोग हनुमान जी के भक्त हैं. काफी लोग होंगे. वहां एक ही लेटे हनुमान हैं, जिन पर गंगा जी साल में एक बार वहां पहुंचकर आशीर्वाद देती हैं तो इससे खूबसूरत क्या चीज हो सकती है.

    भारत