CLAT 2025 परीक्षा की तारीखें हुई जारी, जानें डिटेल्स

    CLAT 2025 परीक्षा की तारीखें हुई जारी, जानें डिटेल्स
    Common Law Admission Test | internet

    CLAT 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2025 परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा तिथियों की आधिकारिक सूचना कैंडिडेट्स के लिए CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध है.

    यह भी पढ़ें: Met Gala 2024: आलिया भट्ट ने सब्यसाची साड़ी में भारतीय विरासत को अपनाया, कुल इतने घंटों में तैयार हुई साड़ी

    कब होंगी परीक्षा?

    CLAT 2025 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “26 अप्रैल, 2024 को आयोजित अपनी बैठकों में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ("कंसोर्टियम") की कार्यकारी समिति और गवर्निंग बॉडी ने फैसला किया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 आयोजित किया जाएगा. रविवार, 1 दिसंबर 2024, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक. पाठ्यक्रम, आवेदन और परामर्श प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी.

    रजिस्ट्रेशन और अन्य जानकारी के बारे में डिटेल जल्द ही घोषित किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्र और इच्छुक हैं, वे पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.

    CLAT 2025: जानें कैसे करें आवेदन

    CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
    होम पेज पर उपलब्ध CLAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
    रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
    एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए तो अकाउंट में लॉगइन करें.
    आवेदन पत्र भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें.
    सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
    आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

    Check Official Notice here-

    अधिक संबंधित डिटेल के लिए कैंडिडेट्स कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: 11 राज्यों की 93 सीटों पर आज होगी वोटिंग, PM Modi अहमदाबाद में करेंगे मतदान

    भारत