चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी से जुड़ी है. सूत्रों के मुताबिक, हेनरी कंधे की चोट के कारण फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो यह न्यूजीलैंड के लिए एक गंभीर झटका होगा, वहीं भारत के लिए यह राहत की खबर हो सकती है, क्योंकि हेनरी ने इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी प्रभावशाली रहा है.
लाहौर में हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच में लगी चोट
मैट हेनरी को यह चोट लाहौर में हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान लगी थी, जब उन्होंने एक कैच लपकने की कोशिश की थी. इस दौरान उनके कंधे में चोट आ गई, जिससे वह मैदान से बाहर हो गए थे. फिलहाल, उनकी चोट की गंभीरता का सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने केवल इतना ही कहा कि चोट गंभीर हो सकती है, और सूजन भी है. उन्होंने बताया कि अगले दो दिन तक स्थिति का आंकलन किया जाएगा, तब ही कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.
अब तक 4 मैचों में 10 विकेट झटके
अगर मैट हेनरी फाइनल से बाहर होते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए राहत की बात हो सकती है. हेनरी इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं, और उन्होंने अब तक 4 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. इनमें से 5 विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में 42 रन देकर 8 ओवरों में चटकाए थे. उनका यह प्रदर्शन भारत के खिलाफ बेहद प्रभावशाली रहा था, जिससे उनकी कड़ी टक्कर से बचने के लिए भारत को एक मौका मिल सकता है.
भारत के खिलाफ हेनरी का वनडे रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 11 वनडे मैचों में 21 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 21 और इकॉनमी रेट 4.48 का रहा है, जो एक बेहतरीन आंकड़ा है. साथ ही उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट भी 28 के नीचे का रहा है, जो उनकी निरंतरता और आक्रामकता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ेंः 'बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद मेरे मुंह से अचानक...', उत्तराखंड में पीएम मोदी ने क्या बताया?