'बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद मेरे मुंह से अचानक...', उत्तराखंड में पीएम मोदी ने क्या बताया?

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन-अर्चन के बाद मेरे मुंह से अचानक कुछ भाव प्रकट हुए थे.

what did PM Modi say in Uttarakhand about visiting Baba Kedarnath
पीएम मोदी | Photo: ANI

उत्तराखंडः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कुछ साल पहले अपने बाबा केदारनाथ के दर्शन का जिक्र किया और एक दिलचस्प किस्सा बताया.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन-अर्चन के बाद मेरे मुंह से अचानक कुछ भाव प्रकट हुए थे और मैं बोल पड़ा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा. वो शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे लेकिन उनके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी. मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से धीरे-धीरे वो शब्द, वो भाव हकीकत में बदल रहे हैं. ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है.

'मुझे मां गंगा ने बुलाया है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला है. मैं मानता हूं कि उन्हीं के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा और अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं. इसीलिए मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. कुछ महीने पहले मुझे ये भी अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है. ये मां गंगा का ही दुलार है, अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं.

उन्होंने आगे कहा कि अभी कल ही केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. केदारनाथ रोपवे बनने के बाद जो यात्रा 8 से 9 घंटे में पूरी होती है, अब उसे लगभग 30 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. इससे बुजुर्गों, बच्चों के लिए केदारनाथ यात्रा और सुगम हो जाएगी.

'जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया'

प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों को शायद पता होगा कि 1962 में जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया, तब हमारे ये दो गांव खाली कर दिए गए थे. लोग भूल गए, लेकिन हम नहीं भूल सकते. हमने उन दो गांवों को फिर से बसाने का अभियान चलाया है और बहुत बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने मुखवा में की मां गंगा की पूजा, बर्फ से ढके पहाड़ों की मनमोहक खूबसूरती का भी उठाया लुत्फ