अभिनेता गोविंदा को खुद की रिवॉल्वर से लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

    मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को आज सुबह उन्हीं की रिवॉल्वर से पैर में गलती से गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

    अभिनेता गोविंदा को खुद की रिवॉल्वर से लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
    फिल्म अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा | Photo- Social media

    मुंबई/ नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता गोविंदा को मंगलवार को उनकी अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक रिवॉल्वर के लॉक खुला रहने से ये हादसा हुआ है. 

    मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को आज सुबह उन्हीं की रिवॉल्वर से पैर में गलती से गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

    जानकारी के मुताबिक गोविंदा एक कार्यक्रम के लिए अपने आवास से निकल रहे थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम ने पैर से गोली निकाल ली है. फिलहाल गोविंदा की हालत खतरे से बाहर है.

    गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने एएनआई को बताया, "अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वे अभी अस्पताल में हैं."

    यह भी पढे़ं : क्या इस बार श्रीनगर में खिलेगा कमल? संपूर्ण विश्लेषण, 'The JC Show'

    भारत