'खटा-खट पेट्रोल 3 रुपये, टका- टक डीजल 3.2 रुपए महंगा हो गया है', BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    BJP On Fuel Price Hike: कर्नाटक राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी की है. सरकार ने 3 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है. वहीं डीजल की कीमत में 3.02  रुपये का इजाफा किया है.

    खटा-खट पेट्रोल 3 रुपये, टका- टक डीजल 3.2 रुपए महंगा हो गया है, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
    कांग्रेस पर बीजेपी का वार- फोटोः भारत 24

    Petrol-Diesel Price/ नई दिल्लीः कर्नाटक राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी की है. सरकार ने 3 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है. वहीं डीजल की कीमत में 3.02  रुपये का इजाफा किया है. कीमतों में हुए इजाफे को सरकार ने सेल टैक्स संशोधन के बाद किया है. लेकिन अब इसपर कांग्रेस पार्टी को जमकर निशाने पर लिया जा रहा है.

    हाथ बदल रहा हालात

    बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालविया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि कर्नाटक राज्य में हाथ बदल रहा है हालात. वहीं खटाखट-खटाखट पेट्रोल 3 रुपये मंहगा हो गया है. जबकि, टकाटक-टकाटक डीजल 3.2 रुपए महंगा हो गया है. दरअसल, पेट्रोल पर बिक्री कर 25.92% से बढ़ाकर 29.84% और डीजल पर 14.3% से बढ़ाकर 18.4% कर दिया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपए लीटर और डीजल 85.93 रुपए लीटर हो गया है.

    असली चेहरा हुआ उजागर

    वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा उजागर हो गया है. पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि देश में महंगाई है और फिर कांग्रेस पार्टी और उनकी अपनी राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाती हैं.

    पूनावाला ने आगे कहा कि कर्नाटक में उन्होंने किसान विरोधी, आम आदमी विरोधी आदेश, फतवा, जजिया कर पारित किया है और उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 रुपये और 3.05 रुपये की वृद्धि की है.

    आम आदमी के पैसों को लूटना चाहती है

    उन्होंने अपनी बात को रखते हुए आगे कहा कि आज एक बात  बहुत स्पष्ट हो चुकी है कि कांग्रेस केवल आम आदमी पार्टी को लूटना चाहती है. उनकी मूर्खतापूर्ण नीतियों के कारण ही इस प्रकार के टैक्स लगाए जा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस की योजना को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जिन्होंने कहा था कि खा-खट खटा-खट 1 लाख रुपये खातों में जमा किए जाएंगे. क्या अब वे अब कर्नाटक और हिमाचल में महिलाओं के बैंक खातों में पैसा जमा करेंगे? 

    यह भी पढ़े: पानी की किल्लत पर AAP ने की इमरजेंसी बैठक, दिल्ली जल बोर्ड के बड़े अधिकारी रहे मौजूद

    भारत