Delhi Water Crisis/ नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में इस समय जल की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए अब दिल्ली सरकार एक्शन में आ चुकी है. इसी क्रम में पानी के संकट को देखते हुए जल मंत्री आतिशी ने आपातकालीन बैठक बुलाई. इस बैठक में दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर समीक्षा की गई है. साथ ही DJB के कई अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए थे.
#JaagoBharat | दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर इमरजेंसी बैठक
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 16, 2024
जल मंत्री आतिशी ने सचिवालय में बुलाई बैठक ...
दिल्ली जल बोर्ड के बड़े अधिकारी बैठक में रहे मौजूद
Watch : https://t.co/V86MpvT2e5#Delhi #WaterCrisis #Meeting #Bharat24Digital@anchorpooja @palakprakash20… pic.twitter.com/6vssoNMD7L
जल संकट पर जारी सियासत
एक ओर जल सकंट पर लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर सियासत भी जमकर देखने को मिल रही है. दिल्ली में कांग्रेस ने जल समस्या को लेकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है.
कांग्रेस कर रही प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को मटका फोड़ प्रदर्शन की शुरुआत कर दी है. यह प्रदर्शन 280 ब्लॉक में सुबह 10 बजे से शुरु हुआ था. वहीं इस दौरान प्रदर्शनाकारियों को सिर पर मटके और हाथ में कांग्रेस के झंडे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद करेजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देखा गया. वहीं नारेबाजी के साथ-साथ मटकों को फोड़ते हुए भी प्रदर्शनाकरियों को देखा गया.
अधिकारियों के लिए जारी किए गए निर्देश
वहीं इस बैठक में जल मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इनमें शहर भर में पेट्रोलिंग को बढ़ाने की बात कही गई. साथ ही यदि कोई भी मुख्य पाइपलाइन में कोई रिसाव मिलता है उसे तुरंत दूर करने के लिए कहा गया है.
रोका जाए पानी की बर्बादी को
इस मामले के सामने आने के बाद लगातार आप पार्टी और दिल्ली सरकार को घेरा जा रहा है. वहीं दिल्ली जल मंत्री समस्या का हल निकालने के लिए लगातार दौरा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शहर भर में ADM और SDM की टीमों द्वारा पेट्रोलिंग कर रही है. ताकी यह सुनिश्चित कर पानी की बर्बादी पर लगाम लगाई जा सके.