'मैं खुश हूं, केजरीवाल की तरह शराब बांटकर परेशान नहीं', BJP नेता प्रवेश वर्मा ने दिया CM आतिशी को जवाब

    वर्म ने कहा- राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान ने कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर और पश्चिमी दिल्ली में एक केयर सेंटर खोलकर लोगों की जान बचाने में करोड़ों रुपये खर्च किए थे.

    'मैं खुश हूं, केजरीवाल की तरह शराब बांटकर परेशान नहीं', BJP नेता प्रवेश वर्मा ने दिया CM आतिशी को जवाब
    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा | Photo- ANI

    नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के उन आरोपों का खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में "मतदाताओं को नकदी बांट रही है", और कहा कि वह "खुश" हैं कि वह दिल्ली में केजरीवाल की तरह शराब नहीं बांट रहे हैं.

    वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, "कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज मैंने दिल्ली के अस्थायी मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी. आप सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं. राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान, जिसकी शुरुआत मेरे पिता ने करीब 25 साल पहले की थी, लोगों की मदद कर रहा है और उसने गुजरात में भूकंप से तबाह हुए दो गांवों और ओडिशा में चक्रवात से तबाह हुए चार गांवों का पुनर्विकास किया है."

    यह भी पढे़ं : ICC टेस्ट रैंकिंग : जसप्रीत बुमराह ने अश्विन की बराबरी की, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड की बड़ी छलांग

    कोविड महामारी के दौरान भी लोगों की मदद करने की बात कही

    उन्होंने कहा, "संगठन ने कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर और पश्चिमी दिल्ली में एक केयर सेंटर खोलकर लोगों की जान बचाने में करोड़ों रुपये खर्च किए थे."

    वर्मा ने कहा, "आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आतिशी जी और केजरीवाल जी हमारे काम की सराहना कर रहे हैं. मैंने यहां महिलाओं की दुर्दशा देखी है, जिसे केजरीवाल जी पिछले 11 सालों में नहीं देख पाए. जब ​​मैं उनसे मिला, तो उन्होंने मुझे बताया कि उनके पास न तो पेंशन है, न ही राशन कार्ड, नौकरी या चिकित्सा सुविधाएं. मैंने फैसला किया कि मेरा संगठन मासिक आधार पर उनकी मदद के लिए एक योजना बनाएगा."

    उन्होंने कहा, "मैं एक बात से खुश हूं. कम से कम मैं शराब नहीं बांट रहा हूं, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) पूरी दिल्ली में बांट रहे थे."

    दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में दो योजनाओं के लिए आम आदमी पार्टी की पंजीकरण प्रक्रिया को अस्वीकार करने वाले नोटिस जारी किए जाने के बाद, मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया, जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं.

    महिला एवं बाल विकास के इस बयान के बाद मचा है बवाल

    यह विवाद महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किए गए सार्वजनिक नोटिस के बाद हुआ है, जिसमें महिला सम्मान योजना को "वजूद" में न होने की बात कही गई है.

    विभाग ने कहा कि ऐसी किसी भी योजना को आधिकारिक तौर पर अधिसूचित नहीं किया गया है. नोटिस में विभाग ने पुष्टि की है कि कोई भी निजी व्यक्ति या राजनीतिक दल महिला सम्मान योजना के नाम पर फॉर्म और पंजीकरण के माध्यम से जानकारी एकत्र कर रहा है, जो "धोखाधड़ी" है.

    विभाग ने कहा, "यह स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी किसी भी योजना को अधिसूचित नहीं किया गया है."

    विभाग ने कहा कि लोग इस योजना के बारे में पूछताछ करने के लिए सरकारी अस्पतालों और कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. 2020 के चुनावों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थीं.

    यह भी पढे़ं : 'बाबासाहेब ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों को दिशा दी, उन्हें क्रेडिट नहीं मिली', PM Modi का कांग्रेस पर हमला

    भारत