बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों पर बड़ा हमला, चार पुलिसकर्मियों को घेर कर मारा

बलूचिस्तान के नोशकी जिले में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला किया है.

Big attack on Pakistani security personnel in Balochistan four policemen surrounded and killed
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

बलूचिस्तान के नोशकी जिले में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला किया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस हमले में कम से कम चार पुलिसकर्मी मारे गए हैं. यह घटना गरीबाबाद इलाके में हुई, जहां हथियारबंद हमलावरों ने पुलिस की गश्ती वैन को घेर लिया और गोलीबारी की. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

'गंभीर परिणाम भुगतने होंगे'

सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर शवों को स्थानीय अस्पताल भेजा. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इस पर दुख जताया. उन्होंने इसे कायराना कृत्य करार देते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से बलूचिस्तान में शांति और विकास की प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता. बुगती ने चेतावनी दी कि जो लोग निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खेलते हैं, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

यह नोशकी में हाल ही में हुआ दूसरा बड़ा हमला है. इससे पहले, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया था और एक सैनिकों से भरी बस को उड़ा दिया था. विद्रोहियों ने 90 सैनिकों की मौत का दावा किया था, लेकिन अधिकारियों ने 7 सैनिकों की मौत की पुष्टि की थी.

4 मजदूरों की गोली मारकर हत्या

एक और घटना में, शनिवार को बलूचिस्तान के कलात जिले में सशस्त्र हमलावरों ने पंजाब के 4 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. मजदूर मौके पर ही मारे गए, जबकि हमलावर भागने में सफल रहे. रिपोर्ट के मुताबिक, ये मजदूर एक स्थानीय जमींदार के लिए ट्यूबवेल खोद रहे थे.

हाल के दिनों में बलूचिस्तान में अलगाववादी विद्रोही समूहों के हमले तेज हो गए हैं. पिछले सप्ताह, बलूच विद्रोहियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को कब्जे में लिया था और 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. लगभग दो दिन बाद पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने का दावा किया, लेकिन विद्रोहियों ने इस दावे को नकारते हुए कहा कि सभी बंधकों को मार दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः दुनिया में 'हाहाकार' मचाने वाले ट्रंप भी हुए बेहाल, जानिए साउथ कोरिया के सामने क्यों पसारना पड़ा हाथ