THE FASHION CONNECT: फर्स्ट इंडिया और भारत 24 द्वारा मुंबई के फेयरमोंट होटल में खास इवेंट आयोजित किया गया. इस फैशन इवेंट में कई हस्तियों ने शिरकत की. वहीं भारत 24 के CEO एंड एडिटर इन चीफ और फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के हेड डॉ. जगदीश चंद्र और शो के सह-संस्थापक ऋषि ने भी इस खास कार्यक्रम में शिरकत की. इस खास आयोजन पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है.
THE FASHION CONNECT इवेंट
मुंबई के इस इवेंट में फैशन का रंग बिखेरा गया. फैशन, ग्लैमर और मॉडल्स ने कार्यक्रम में रैंप वॉक कर समा बांध दिया. वहीं कई डिजाइनर्स ने अपनी खूबसूरत डिजाइन्स को इस कार्यक्रम के जरिए शोकेस किया है. इवेंट में इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेसिस का रहा बोलबाला. वहीं ग्रैंड फिनाले डिजाइनर सुनीत वर्मा के नाम रहा. दीप्ति साधवानी ने रैंप वॉक से समा बांध दिया. फैशन शो के इस खास कार्यक्रम में डॉ. जगदीश चंद्र ने भी फैशन इवेंट में शिरकत की है.
महानगरी मुंबई में द फैशन कनेक्ट सीजन 20 में मॉडल्स ने बिखेरा जलवा
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) March 23, 2025
Watch : https://t.co/a73ow232qu #Mumbai #TheFashionConnectSeason20 #DrJagdeeshChandra #Bharat24Digital pic.twitter.com/Qa5tTaHnV9
ब्राइडल कलेक्शन को किया शोकेस
डिजाइन को शोकेस करने के लिए करीब 35 मॉडल्स ने रैंप वॉक पर चार चांद लगाए. इस समय वेडिंग सीजन जारी है. ऐसे में इस सीजन को देखते हुए मोहित और अंजला फलोर ने ब्राइडल कलेक्शन को शोकेस किया. इस इवेंट की मेजबानी नवप्रीत कौर द्वारा की गई. वहीं इस शो के दौरान कुछ लोगों को अलग-अलग फील्ड में एक्सीलेंस हासिल करने के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
ऋषि मिगलानी ब्रांड अबासडर
आपको बता दें कि इस शो के ब्रांड अंबासडर हैं ऋषि मिगलानी इस शो से उनका सपना है कि इसे और बड़ा और बेहतरीन बनाना. वहीं इस शो के डॉयरेक्टर लोकेश शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. Fashion Connect इवेंट द्वारा राजस्थान के फैशन उद्योग को अगले स्तर पर ले जाने के लिए एक शानदार अवसर है. क्योंकि शो मुंबई में आयोजित हुआ तो मुंबई के लिए ये शाम शानदार साबित हुई.
इस फैशन शो की सफलता का श्रेय 4 वर्टिकल्स के संयुक्त प्रयासों को जाता है. इनमें भारत 24 नैशनल न्यूज चैनल, फर्स्ट इंडिया नैशनल न्यूज चैनल, फर्स्ट इंडिया इंग्लिश न्यूज पेपर और सचबेधड़क हिन्दी न्यूज पेपर को इसकी सफलता का श्रेय जाता है. वहीं इसके साथ मुंबई के फेयरमोंट होटल का भी योगदान रहा है. आपको बता दें कि इस इवेंट में कई इंफ्लुएंसर्स और स्टार्स और जाने माने हस्तियों ने शिरकत की और इस शानदार इवेंट का लुत्फ उठाया.