Gibli की दुनिया में आपका स्वागत है, जब पुलिस ने ट्रेंड का किया इस्तेमाल बोले लोग

सोशल मीडिया पर इस समय एक ट्रेंड चल रहा है. गिबली इमेज का. जी हां चारों ओर लोग अपनी गिबली इमेज शेयर करते नजर आ रहे हैं. कुछ है जो अभी भी ऐसी इमेज की तैयारी में जुटे हैं. उधर इस ट्रेंड में अब पुलिस भी शामिल हो गई है.

Gibli की दुनिया में आपका स्वागत है, जब पुलिस ने ट्रेंड का किया इस्तेमाल बोले लोग
Image Source: Social Media

सोशल मीडिया पर इस समय एक ट्रेंड चल रहा है. गिबली इमेज का. जी हां चारों ओर लोग अपनी गिबली इमेज शेयर करते नजर आ रहे हैं. कुछ है जो अभी भी ऐसी इमेज की तैयारी में जुटे हैं. उधर इस ट्रेंड में अब पुलिस भी शामिल हो गई है. दरअसल बेंगलुरू पुलिस ने ट्रेंड का फायदा उठा कर एक गिबली वीडियो क्रिएट किया और लोगों को सावधान किया है. 

एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो एआई की मदद से तैयार किया गया है. लेकिन इसमें इस्तेमाल की गई इमेज गिबली इमेज हैं. वीडियो में पुलिस ने चेतावनी दी कि कानून का उल्लंघन करना खतरनाक होता है. इस तरह जनता को चेतावनी दी है. 

क्या दिखा वीडियो में? 

VIDEO जारी किया गया जिसमें एक राइडर को दिखाया जाता है. यह राइडर और कोई नहीं नियम तोड़ने वाला कोई शख्स है. पुलिस ने उसे पकड़ा और पुलिस स्टेशन ले गई. यहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. अधिकारियों ने वीडियो को शेयर कर एक मैसेज लिखा कि “गिबली की मनमौजी दुनिया में भी, व्हीलिंग कोई काल्पनिक कहानी नहीं है – यह खतरनाक और दंडनीय है अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए, यातायात नियमों का पालन करें।.जिम्मेदारी से सवारी करें.'


असली है ये मामला 

जिस तस्वीर को गिबली में कनवर्ट किया गया है वो असली है. यानी ऐसा मामला असल में घटा है. सड़क पर स्टंट करने के बाद शख्स पर कार्रवाई की गई थी और उसे थाने लाया गया था. अब इस क्रिएटिवीटी की लोगों ने खूब तारीफ की. कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की है. एक ने पूछा कि आखिर उन लोगों का क्या जो खुलेआम कानून का उल्लंघन करते हैं. नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाते हैं? इसी तरह एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों पर तगड़ा फाइन लगाया जाए जो नियमों का बिल्कुल नहीं पालन करते और दूसरों की जान को खतरे में डाल देते हैं. इसी तरह एक अन्य ने लिखा कि गिबली की दुनिया में आपका स्वागत है.