ECI Press Conference:
4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने वाले हैं. उससे पूर्व चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस चुनाव में मतदाताओँ ने रिकॉर्ड कायम किया इसकी जानकारी उन्होंने दी है. मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की है. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इस बार 31 करोड़ महिलाओं ने वोटिंग की है, जो पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि घर से ही वोटिंग करने का भी रिकॉर्ड बना है.
LIVE | "हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है...'' : राजीव कुमार, CEC
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 3, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#ElectionCommission #LokSabhaElection #Bharat24Digital @palakprakash20… pic.twitter.com/gLxZ6CsWoU
2024 का चुनाव ने तोड़ा रिकॉर्ड
मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 31 करोड़ 20 लाख महिलाओं सहित 64 करोड़ 20 मतदाताओं के भाग लेने के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया. यह आंकड़ा G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है.
मतगणना के लिए पूरी तैयारी
चुनावी इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब चुनाव आयोग की ओर से मतदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई हो. वहीं मुख्य आयुक्त ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बार के चुनाव में किसी भी तरह की हिंसा देखने नहीं मिली. हालांकि उन्होंने बताया कि इसके लिए दो महीनों की तैयारियों की आवश्यकता थी. साथ ही कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात की भी जानकारी साझा की कि कल होने वाली मतगणना की भी पूरी तैयारियां हो रखी हैं.
इतने युवाओं ने डाला वोट
इस बार के चुनाव में कई बार पक्ष से लेकर विपक्ष तक पहली बार वोट करने वाले युवा वोटर्स में जोश भरा था. उन्होंने मतदाओं से बढ़चढ़कर वोट करने का आग्रह किया था. लेकिन इस बार नए वोटर्स के साथ-साथ बड़े और बुजर्गों ने भी इस मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि 85 साल से अधिक के मतदाताओं का यह योगदान हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है, ये हमारे लोकतंत्र के गणनायक है. आज़ादी से पहले भारत को देखा है और पिछले 70 सालों में अपने योगदान से इस देश को सवारा है.