'जम्मू-कश्मीर में एक्टिव 80 प्रतिशत आतंकवादी पाकिस्तानी हैं', बोले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

    भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया.

    Army Chief Gen Upendra Dwivedi on terrorism
    उपेंद्र द्विवेदी | Photo: ANI

    नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया और कहा कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 80 प्रतिशत आतंकवादी पाकिस्तानी हैं.

    हिंसा के स्तर के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया

    अपनी वार्षिक सेना दिवस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनरल द्विवेदी ने केंद्र शासित प्रदेश में हिंसा के स्तर के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और कहा कि यह आतंकवाद के केंद्र पाकिस्तान द्वारा संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "अगर भारत जिस तरह से समर्थन की उम्मीद कर रहा है, वह नहीं मिलता है, तो इस तरह की आतंकवादी घुसपैठ जारी रहेगी." सेना प्रमुख ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में संसदीय चुनाव और विधानसभा चुनाव दोनों में लगभग 60% मतदान हुआ.

    'जम्मू-कश्मीर के लोग हिंसा से दूर हो रहे'

    सेना प्रमुख ने कहा, "इसका मतलब है कि स्थानीय आबादी शांति के साथ चल रही है. जम्मू-कश्मीर के लोग हिंसा से दूर हो रहे हैं और हिंसा हमारे पश्चिमी विरोधी पाकिस्तान द्वारा संचालित की जा रही है."

    जनरल द्विवेदी, जिन्होंने उत्तरी सेना कमांडर के रूप में आतंकवाद विरोधी अभियानों को बहुत करीब से संभाला है, ने कहा कि अब तक हमने वर्ष 2024 में 15,000 अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया है और यही कारण है कि आप पाएंगे कि हिंसा का स्तर कम हो गया है, जहां हम 73 आतंकवादियों को बेअसर करने में सक्षम हुए हैं, जिनमें से 60% पाकिस्तानी आतंकवादी थे.

    ये भी पढ़ेंः Stock Market: कोल इंडिया से लेकर इंडियन ऑयल तक, एक ही दिन में डूबे 500 से ज्यादा कंपनियों के करोड़ों रुपये

    भारत