कोलकाता हत्या और रेप मामले पर सिंगर अरिजीत सिंह ने रिलीज किया नया गाना, 'आर कोबे'

    Arijit Singh Song On Kolkata Case: कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर की हत्या और रेप मामला अब तक थमा नहीं है. इस मामले में अब तक पक्ष, विपक्ष, जनता और बॉलिवुड सेलेब्स तक न्याय की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं

    कोलकाता हत्या और रेप मामले पर सिंगर अरिजीत सिंह ने रिलीज किया नया गाना, 'आर कोबे'
    कोलकाता हत्या और रेप मामले पर सिंगर अरिजीत सिंह ने रिलीज किया नया गाना, 'आर कोबे' - फोटोः

    Arijit Singh Song On Kolkata Case: कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर की हत्या और रेप मामला अब तक थमा नहीं है. इस मामले में अब तक पक्ष, विपक्ष, जनता और बॉलिवुड सेलेब्स तक न्याय की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब इस मामले पर मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया एक गाने के जरिए दी है. वैसे तो अरिजीत के हर गाने की तारीफ होती ही है. लेकिन इस मामले पर अपनी आवाज उठाने पर लोग अरिजीत की खूब तारीख करते दिखाई दे रहे हैं.

    कंपोजर से लेकर गाने के राइटर भी खुद

    इस गाने को कंपोज करने वाले और लिखने वाले अरिजीत सिंह खुद ही है. इस गाने का टाइटल है आर कोबे, जिसका हिन्दी अनुवाद होता है कि ‘यह कब खत्म होगा’ अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर सिंगर ने इस गाने को अपुलोड किया है. वीडियो की अगर बात करें तो वीडियो में आपको एक मुट्ठी बांधे एक हाथ दिखाई देने वाले हैं. इसकी कलाई पर गाने का टाइटल ‘आर कोबे’ दिखाई देगा. इसी के साथ इस सॉन्ग को शेयर करते हुए अरिजीत ने लिखा कि यह केवल एक प्रोटेस्ट नहीं है, यह कार्रवाई का आह्वान है.

    यह भी पढ़े: इवेंट में एक साथ नजर आए सलमान खान और सोनाली बेंद्रे, फैंस को याद आई 'हम साथ-साथ हैं' की प्रेम-प्रीति की जोड़ी

    अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही सामने

    अब इस गाने पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हालांकि कुछ इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. ऐसा इसिलए की आखिर इस मामले पर रिएक्ट करने में सिंगर ने आखिर इतनी देर क्यों कर दी. कुछ इस गाने की तारीफ भी करते हुए नजर आए. उन्होंने लिखा कि सुंदर गाना, रोंगटे खड़े हो गए.

    यह भी देखें: 

    भारत