बेगूसराय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बेखौफ अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा पर गोली चला दी. यह घटना भागलपुर के गोलीकांड के ठीक 24 घंटे के अंदर हुई है. गोली लगने से मंत्री के मामा मलिक साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें तुरंत बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हथियारबंद अपराधियों ने अचानक गोलियां चलाईं
यह घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में हुई. मलिक साहनी ने बताया कि गुरुवार रात वे अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी हथियारबंद अपराधियों ने अचानक उन पर गोलियां चला दीं. भागने की कोशिश के बावजूद उनके पैर में एक गोली लगी, जिससे वे वहीं गिर पड़े. अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. इसके बाद मलिक साहनी बेहोश हो गए.
मलिक साहनी ने यह भी बताया कि पिछले दिनों उनके बेटे का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. संभवतः यह घटना उसी विवाद का नतीजा है. घटनास्थल पर पहुंची चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस ने कई गोलियों के खोखे बरामद किए हैं. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.
नित्यानंद राय के दो चचेरे भांजों के बीच विवाद
इसी बीच, भागलपुर में भी एक दुखद घटना हुई है. गुरुवार को नवगछिया थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो चचेरे भांजों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में गोलीबारी हुई, जिसमें एक भांजे की मौत हो गई, जबकि दूसरा भांजा और उनकी चचेरी बहन घायल हो गए. यह विवाद जमीन और घर के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में नल से पानी भरने के झगड़े में बदल गया और अंततः खूनखराबे पर उतर आया.
ये भी पढ़ेंः 4 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, 12 साल की लड़की ने क्यों ले ली मासूम की जान? रूह कंपा देगी ये कहानी