राज्य छोड़ अब केंद्र की राजनीति करेंगे अखिलेश यादव, करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब उत्तर प्रदेश छोड़ कर केंद्र की राजनीति करेंगे. यादव ने करहल विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अखिलेश यादव इस बार कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

    Akhilesh Yadav will leave the state and do central politics resigns from Karhal assembly seat
    अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब उत्तर प्रदेश छोड़ कर केंद्र की राजनीति करेंगे. यादव ने करहल विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अखिलेश यादव इस बार कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. 

    सासंद चुने जाने के बाद उन्हें एक सीट छोड़ना था तो उन्होंने करहल सीट से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बताया कि इस्तीफा प्राप्त हो गया है. शीघ्र ही इस्तीफा स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इससे पहले अखिलेश की पार्टी के विधायक लालजी वर्मा भी इस्तीफा दे चुके हैं. वे भी लोकसभा के सदस्य चुने गए हैं.

    अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी

    अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. आने वाले समय में यह पद उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव या फिर पीडीए के तीन विधायकों इंद्रजीत सरोज, रामअचल राजभर और कमाल अख्तर में से किसी एक को मिल सकता है.

    सपा, अखिलेश यादव के नेतृत्व में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी ने अकेले 37 और INDI गठबंधन की सहयोगी दल कांग्रेस के साथ मिलकर कुल 43 सीटों पर जीत दर्ज की है.
     

    यह भी पढ़े: इजरायल का हमास पर प्रस्ताव 'नकारने' का आरोप, युद्ध विराम वार्ता पर छाया संकट

    भारत