IPL में डेब्यू, पहले ही ओवर में किया ऐसा कमाल होने लगी चर्चा; जानें कौन हैं लेग स्पिन-ऑलराउंडर विपराज निगम

इस आईपीएल दिल्ली का दिल जीतने के लिए टीम ने एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया है. हम बात कर रहे हैं विपराज निगम की. विपराज ने इस आईपीएल से ही खेल की शुरुआत की है. स्पिनर खिलाड़ी ने अपने पहले ही ओवर में कमाल का प्रदर्शन दिखाया जिसके कारण उनकी चर्चा होने लगी. टीम ने इस बार लेग स्पिन-ऑलराउंडर विपराज को प्लेइंग 11 में शामिल किया है.

IPL में डेब्यू, पहले ही ओवर में किया ऐसा कमाल होने लगी चर्चा; जानें कौन हैं लेग स्पिन-ऑलराउंडर विपराज निगम
Image Source: Instagram

IPL 2025: आईपीएल का हर सीजन नए खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका लेकर आता है. कुछ खिलाड़ी इसका फायदा उठा पाते हैं, तो कुछ नहीं, लेकिन हर किसी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. आईपीएल 2025 में भी ऐसा ही हो रहा है, जहां अनजान खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ने का मौका मिल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया और उसने अपने पहले ही ओवर में शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया. इस खिलाड़ी का नाम है विपराज निगम.

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया मौका

सोमवार, 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में 20 साल के युवा लेग स्पिन-ऑलराउंडर विपराज निगम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, फाफ डुप्लेसी जैसे बड़े नामों के बीच विपराज का नाम देखकर फैंस में उत्सुकता थी कि आखिर ये खिलाड़ी कौन है, जिस पर दिल्ली ने सीजन के पहले मैच में इतना भरोसा दिखाया.

उत्तर प्रदेश से आईपीएल तक का सफर

विपराज निगम असल में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के सदस्य हैं. पिछले साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा, वह लखनऊ के लिए रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी कुछ मैच खेल चुके हैं. मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने न केवल गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि बल्ले से भी तूफानी पारियां खेली, जो टीम के लिए निर्णायक साबित हुईं.

मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेमिसाल प्रदर्शन

मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में विपराज ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई. उत्तर प्रदेश को आखिरी 4 ओवरों में 48 रन की जरूरत थी. ऐसे में विपराज क्रीज पर आए और कप्तान रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. रिंकू ने एक छक्का जरूर मारा, लेकिन विपराज ने तीन हाहाकारी छक्के लगाए और सिर्फ 8 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम को 1 ओवर पहले ही जीत दिला दी. बल्ले से कमाल दिखाने से पहले विपराज ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 20 रन देकर 2 विकेट लिए.

दिल्ली कैपिटल्स का विश्वास

दिल्ली कैपिटल्स ने विपराज की प्रतिभा को मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान ही पहचान लिया था. इसी वजह से मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने इस युवा खिलाड़ी को 50 लाख रुपये में खरीदा. आईपीएल के पहले मैच में ही दिल्ली ने विपराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उन्हें भरोसा दिया. विपराज ने भी टीम का विश्वास तोड़ा नहीं और पहले ही ओवर में लखनऊ के ओपनर एडन मार्करम का विकेट हासिल किया. हालांकि, दूसरे ओवर में उन्हें निकोलस पूरन का विकेट भी मिल सकता था, लेकिन एक आसान कैच छूट गया.

नए सितारे का उदय

विपराज निगम ने अपने पहले आईपीएल मैच में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. उनका प्रदर्शन यह साबित करता है कि आईपीएल युवाओं को एक बड़ा मंच देता है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. विपराज का शानदार प्रदर्शन उनकी मेहनत और संघर्ष की मिसाल है.