काले रंग की कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो ज्यादा पैसे करने पड़ सकते हैं खर्च

    Disadvantages of black car: कपड़े हो या फिर वाहन और इलेक्ट्रोनिक आइटम्स की खरीदी. लोगों की कलर चवॉइस ब्लैक के साथ काफी ज्यादा रहती है. संभव है कि आपको भी ब्लैक रंग पसंद हो.

    काले रंग की कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
    काले रंग की कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल- Photo: Social Media

    Disadvantages of black car 

    कपड़े हो या फिर वाहन और इलेक्ट्रोनिक आइटम्स की खरीदी. लोगों की कलर चवॉइस ब्लैक के साथ काफी ज्यादा रहती है. संभव है कि आपको भी ब्लैक रंग पसंद हो. आप इस रंग की कार खरीद सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कलर के काफी नुकसान भी हैं.

    Problem With Black Cars

    अगर आप भी कार खरीदी करने का सोच रहे हैं और ब्लैक रंग आपकी पसंद है, तो खरीदी करने से पूर्व इसके नुक्सान के बारे में भङी जान लीजिए. ऐसा इसलि एक्योंकी काफी लोगों को सामने यह समस्या कार खरीदने के बाद सामने आती है. इसलिए आपके सामने ऐसी समस्या ना उतपन्न हो इसका ख्याल आपको रखना होगा.

    क्या समस्याएं हो सकती हैं उत्पन्न

    काला रंग धूप को एबसोर्ब करता है. इसके कारण कार में हीट की समस्या उत्पन्न हो सकती है. भीषण गर्मी से लोगों का काफी बुरा हाल है. ऐसे में आपको भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि भूल से भी यह गलती ना कर बैठें. क्योंकी गर्मी के कारण कार के ac का भी इस्तेमाल अधिक होगा. अब अधिक इस्तेमाल के कारण पेट्रोल या फिर सीएनजी का भी खर्च बढ़ सकता है.

    दिख जाएगी समस्या

    कई बार सड़क पर बच्चों को खेलते समय या फिर गाड़ी के टकरा जाने से कार पर स्क्रैच पड़ जाता है. यह स्क्रैच आपकी कार पर अलग ही तरीके से शाइन करेगा. वहीं ब्लैक कार पर धूल भी सबसे पहले ही दिखाई देती है. अब इस समस्या के लिए आपको बार-बार पॉलिशिंग की भी जरुरत पड़ सकती है. अगर आप ब्लैक कार की खरीदी करते हैं, तो इस खर्च के लिए भी तैयार हो जाइए.

    जल्द फेड होता है कलर

    काले रंग की चमक लंबे समय के लिए नहीं होती. और यदि आप कार को सड़क पर लंबे समय के लिए खड़ा रखते हैं तो आपको यह समस्या काफी परेशान कर सकती है. ऐसे में अगर कार की चमक ही खत्म होगी तो लुक भी खराब दिखाई दे सकता है.

    यह भी पढ़े: रिमूवेबल बैटरी के साथ OLA जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, रजिस्टर्ड कराया पेटेंट

    भारत