रिमूवेबल बैटरी के साथ OLA जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, रजिस्टर्ड कराया पेटेंट

    OLA Electric Bike: ओला कंपनी अब स्कूटर सेगमेंट से हटकर कुछ करने वाली है. कंपनी अब अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है. आपको बता दें कि यह बाइक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है.

    रिमूवेबल बैटरी के साथ OLA जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, रजिस्टर्ड करवाया पेटेंट
    रिमूवेबल बैटरी के साथ OLA जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक- Photo: Social Media

    OLA Electric Bike: 

    ओला कंपनी अब स्कूटर सेगमेंट से हटकर कुछ करने वाली है. कंपनी अब अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है. आपको बता दें कि यह बाइक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है. वहीं लाइनअप की बात करें तो कंपनी के पोर्टफॉलियों में पूर्व से ही चार बाइक लाइनअप हैं. पिछले साल कंपनी ने चार बाइक को शो केस किया था. जिसके तहत डायमंडहेड (Diamondhead), एडवेंचर (Adventure), रोडस्टर (Roadster) और क्रूजर (Cruiser) बाइक को कंपनी ने पेश किया.

    कब होगी लॉन्च

    कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी बेहतरीन सपोर्ट मिला था. जिसके बाद अब इस सेगमेंट को भी कंपनी कवर करना चाहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने पब्लिक ऑफरिंग में ड्राफ्ट फाइल किए हैं. इन ड्रॉफ्ट के अनुसार कंपनी का कहना है कि 2026 तक बाइक की डिलीवरी की शुरुआत होगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसी साल में कंपनी बाइक को लॉन्च भी कर सकती है.

    डिजाइन हो चुका पेटेंट

    आपको बता दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने बाइक के डिजाइन को पेटंट करवाया था. इनमें एक रिमूवेबल इलेक्ट्रिक बैटरी भी शामिल है. हालांकि इससे ग्राहको काफी फायदा मिल सकता है. ऐसा इसलिए आप एक बैटरी के साथ एक अन्य बैटरी को भी रखकर ट्रैवल कर सकते हैं.

    कई कंपनियों से हो सकती है टक्कर

    कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में भले ही 30 प्रतिशत का मार्केट शेयर हासिल किया हो. लेकिन इस सेगमेंट में ऐसा कर पाना आसान नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकी कंपनी की राइवल कंपनियां भी इस रेस का हिस्सा हैं. इनमें टीवीएस मोटर से लेकर हीरो शामिल है. कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सकती है. हालांकि हीरो कंपनी भी जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. जिसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी को थोड़ा ही सही लेकिन मुश्किलों का समाना करना पड़ सकता है.

    यह भी पढ़े: अब बिना आवाज के दौड़ेगी Ferari car, कंपनी ला रही पहला इलेक्ट्रिक वर्जन

    भारत