मुंबई (महाराष्ट्र): स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ वृन्दावन धाम में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे.
उनकी यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कपल को आध्यात्मिक गुरु से आशीर्वाद लेते और उनके साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है.
आपसे हमें प्रेम-भक्ति देने के लिए कहना चाहूंगी
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का गुरु प्रेमानंद से बातचीत करते हुए कहती हैं, "पिछली बार जब हम आए थे तो मेरे मन में कुछ सवाल थे. मैंने सोचा कि कुछ पूछूंगी, लेकिन वहां बैठे सभी लोग पहले ही ऐसी ही बातें पूछ चुके थे. ऐसा लगा जैसे मैं आपसे अपने ही मन में बात कर रही हूं. अगले दिन, मैं एकांतिक वार्ता (प्रेमानंद के उपदेश ऑनलाइन स्ट्रीम) खोलूंगी, और कोई वही प्रश्न पूछ रहा होगा. मैं आपसे हमें प्रेम-भक्ति (दिव्य प्रेम) देने के लिए कहना चाहूंगी."
जब अभिनेत्री आध्यात्मिक नेता से बात कर रही थीं, तो विराट को उनकी बड़ी बेटी वामिका को पकड़कर उसके साथ बातचीत करते देखा गया.
दूसरी बार दंपति ने प्रेमानंद जी से मुलाकात की
यह यात्रा दूसरी बार है जब दंपति ने प्रेमानंद जी से मुलाकात की है. उनकी पहली यात्रा जनवरी 2023 में हुई थी. इस जोड़े ने एक साथ कई कीर्तनों में भी भाग लिया है, जिनमें से एक लंदन में और दूसरा पिछले अक्टूबर में मुंबई में हुआ था.
इससे पहले दिन में विराट और अनुष्का को अपने बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. विराट को अपनी कार में प्रवेश करने से पहले पपराज़ी की ओर हाथ हिलाते देखा गया.
11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी
विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. इस जोड़ी को 11 जनवरी, 2021 को वामिका का आशीर्वाद मिला था. यह जोड़ा अपनी दूसरी गर्भावस्था के बारे में चुप्पी साधे हुए था. 15 फरवरी, 2024 को वे बेटे अकाय के माता-पिता बने.
ये भी पढ़ें- 'मैच फिक्सिंग- द नेशन एट स्टेक': राजनीति के काले सच को उजागर करती है ये फिल्म, जानिए कैसी है कहानी