हाथी को काफी समझदार माना जाता है. कई फिल्मों भी हमने हाथी के समझदारियां देखी हैं. ऐसे ही हाथी की समझदारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और वीडियो पर कमेंट बरसा रहे हैं.
रिटायर्ड आईएफएस ऑफिसर सुसांत नंदा ने इस वीडियो को साझा किया है.
यह भी पढे़ं : ब्राज़ील का Meta को नोटिस, क्या Tiktok की तरह सस्पेंड करेगा Facebook, Instagram, WhatsApp की सर्विस?
वीडियो में बच्चे का बाड़े में गिरा जूता लौटा रहा
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी अपने बाड़े में गिरे एक बच्चे का वीडियो लौटा रहा है. वीडियो दिख रहा है कि अचानक एक बच्चे का जूता बाड़े में उसके पास गिरता है. बच्चे की इस गलती पर हाथ बिलकुल भी भड़कता नहीं बल्कि उसका जूता वापस लौटा देता है, वह अपने सूंड से जूते को उठाता है और बच्चे को पकड़ा देता है, यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है. सोशल मीडिया यूजर्स हाथी की इस मासूमियत की जमकर सराहना करते हुए कमेंट करते हैं.
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को साझा करते हुए सुसांत नंदा ने लिखा है, 'यह भारी जानवर कैद में जरूर है पर यह आजाद दिल का है. गलती से इसके बाड़े में बच्चे का जूता गिरने के बाद उसे लौटा देता है.' यह पोस्ट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.
They gentle giant is in captivity but its heart is born free💕
— Susanta Nanda (@susantananda3) January 6, 2025
The tusker returns the shoes of the kid that accidentally fell into it’s enclosure 💚💚 pic.twitter.com/amDYtRikpL
लोगों ने हाथी पर लुटाया अपना प्यार
कई यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है और इस पर अपने कमेंट्स दिए हैं. ज्यादातर यूजर्स ने हाथी पर जमकर प्यार लुटा रहे हें और उसकी तारीफ कर कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि ज्यादातर जानवर बच्चों के प्रति स्नेह रखते हैं. वे बच्चों के साथ खेलते भी हैं.
दूसरे ने लिखा है कि हम इंसानों को इस प्यारे और बड़े जानवर से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. एक और यूजर ने लिखा कि जानवर इतने प्यारे होते हैं लेकिन हम कैसे होते जा रहे?
यह भी पढे़ं : Mark Zuckerberg का बड़ा खुलासा- बाइडेन प्रशासन ने Covid वैक्सीन के खिलाफ कंटेंट सेंसर कराए थे, गालियां दी थीं