मुंबई : ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी स्टारर फिल्म “कहां शुरू कहां ख़तम” के ट्रेलर से पर्दा उठ गया है. यह फिल्म प्यार, हंसी और मस्ती से भरी है. आज इसके रिलीज हुए ट्रेलर में इसकी झलकियां देख सकते हैं.
ध्वनि भानुशाली की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'कहां शुरू, कहां खतम' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. इसमें उनके साथ आशिम गुलाटी नजर आएंगे. ट्रेलर दर्शकों को एक जीवंत और मजेदार सफर पर ले जाने की झलक देता है.
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्मित और सौरभ दासगुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी का एक नया रूप पेश करने के लिए तैयार है.
यह भी पढे़ं : 'शेन की गेंदबाजी...हमेशा और हमेशा के लिए', भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने शेन वॉर्न को किया याद
एक भागी हुई दुल्हन, शादी में खलल डालते हैं
ट्रेलर में ध्वनि भानुशाली को सिल्वर स्क्रीन पर एक नए चेहरे के रूप में पेश किया गया है, जो अपने चार्म और एनर्जी से लोगों का दिल जीत रही हैं. एक शादी की बैकग्राउंड में, ध्वनि और आशिम गुलाटी एक भागी हुई दुल्हन और शादी में खलल डालने वाले के रूप में स्क्रीन पर छा जाते हैं, जो ह्यूमर, केमिस्ट्री और मजेदार टेंशन का मेल लेकर आते हैं. कहानी में तब एक अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट् आता है जब उनकी दुनिया टकराती है, और ये सब मिलकर एक “अरेंज्ड एक्सिडेंटल लव स्टोरी” की शुरुआत करता है, जो सरप्राइजेज और ट्विस्ट् से भरा है.
मस्ती-मजाक के से भरपूर दिल को छूती है
भारत के एक छोटे से शहर की पृष्ठभूमि पर बनी 'कहां शुरू, कहां ख़तम' हंसी और दिल को छू लेने वाली फिल्म है, जो दर्शकों को यादगार पलों और मस्ती-मज़ाक से भरपूर एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाती है. ट्रेलर में फ़िल्म की अप्रत्याशित घटनाओं, आकर्षक डायलॉग्स और एक ऐसी फील-गुड वाइब का स्वाद मिलता है, जिस पर खुद को कंट्रोल कर पाना मुश्किल है.
कहानी में और भी रंग और गहराई जोड़ने के लिए फिल्म में इंडस्ट्री के दिग्गजों की टीम नजर आएगी, जिसमें सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेन्द्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा शामिल हैं.
यह भी पढे़ं : FSSAI ने दूध प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर A1, A2 इस्तेमाल को बताया भ्रामक, लगाया बैन
आप इसके मजेदार सफर का आनंद लीजिए
तो एक रोमांचक सिनेमाई सफर के लिए तैयार हो जाइए, जहां कुछ भी वैसा नहीं है जैसा दिखता है, और हर चीज़ अप्रत्याशित खुशी की तरफ ले जाती है. फिलहाल, आप इसका ट्रेलर देखिए और इस मज़ेदार सफ़र को एंजॉय कीजिए.
लक्ष्मण उतेकर की “कहां शुरू, कहां खतम”, ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी अभिनीत, सौरभ दासगुप्ता द्वारा निर्देशित, 20 सितंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशन्स प्रोडक्शन की ये फिल्म विनोद भानुशाली, लक्ष्मण उतेकर, करिश्मा शर्मा और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित है.
यह भी पढ़ें : अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों का धमाल- जीते 4 गोल्ड, 2 कांस्य पदक भी आए