टॉप एंकर रुबिका लियाकत भारत 24 में Vice President का पद संभालेंगी
टीवी दुनिया की सबसे जानी-मानी टॉप एंकर रुबिका लियाकत ‘भारत24’ (Bharat24) में बतौर वाइस प्रेसिडेंट अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं.
Published: 07-06-23 00:00 (Modified at 07-06-23 18:16 )
रुबिका लियाकत को भारत 24 में Vice President के पद पर आने का ऑफर दिया गया था. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. ऐसी आशा की जाती है की जून के अंतिम सप्ताह में भारत 24 में अपनी नई जिम्मेदारी निभा सकती हैं.