बगल में बैठा है दूल्हा और पंडित पर फिदा हुई दुल्हन, मंडप में ही करने लगी नैन मटक्का, देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं, और सामने पंडितजी मंत्रोच्चारण कर रहे हैं. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि दुल्हन का ध्यान मंत्रों से ज्यादा पंडितजी के उपर टिका हुआ है.

The bride left the groom and fell in love with the Pandit started dancing with her eyes in the pavilion itself watch video
शादी की फोटो/Photo- Internet

नई दिल्ली: भारत में विंटर वेडिंग सीजन चल रहा है, जिसमें देशभर में लगभग 48 लाख से ज्यादा शादियां होने वाली हैं. इन शादियों पर करीब 6 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. शादी के मौसम में विदाई से लेकर मंडप और स्टेज पर हो रहे मजेदार घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी को भी दूल्हे पर तरस आ जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं, और सामने पंडितजी मंत्रोच्चारण कर रहे हैं. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि दुल्हन का ध्यान मंत्रों से ज्यादा पंडितजी के उपर टिका हुआ है. वह अपने दोनों हाथों को गालों पर रखकर पंडितजी को प्यार से निहार रही है, जैसे मंत्रोच्चारण को छोड़कर किसी रोमांटिक सीन में खो गई हो.

दुल्हन को देखकर पंडितजी पिघल जाते हैं

दुल्हन की इस हरकत को देखकर पंडितजी भी पिघल जाते हैं और हल्की मुस्कान के साथ सिर नीचे कर लेते हैं. यह नजारा देखने के बाद दूल्हा और बाराती अजीब-सी सोच में पड़ जाते हैं, लेकिन वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही. 

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, उसपर लोगों ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा, "लगता है दुल्हन दूल्हा के बजाय पंडितजी पर ही फिदा हो गई!" तो किसी ने मजाक में कहा, "पंडितजी, संभलिए! कहीं शादी में दूल्हे की जगह आपको ही हां ना कहना पड़े!"

वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर किया

इस वायरल वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है और अब तक इस पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. इस मजेदार वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने धड़ाधड़ मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी है.

ये भी पढ़े- Delhi Election 2025: रिकॉर्ड 218 करोड़ कैश, नशीले पदार्थ और शराब जब्त, स्पेशल टीम कर रही है जांच