एलन मस्क ने फिर छेड़ी मंगल पर बसने की बात, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को हटाने को कहा

एक यूजर के पोस्ट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ISS को कब कक्षा से हटाना है, यह फैसला पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर करेगा.

एलन मस्क ने फिर छेड़ी मंगल पर बसने की बात, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को हटाने को कहा
टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क, फाइल फोटो.

वॉशिंगटन : स्पेसएक्स के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने एक बार फिर मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने की बात उठाई है. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) को कक्षा से हटाने की मांग भी की है. मस्क का कहना है कि अंतरिक्ष स्टेशन ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है और अब इसका उपयोग सीमित रह गया है.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "इसने अपना मकसद पूरा कर लिया है. इसमें अब बहुत कम उपयोगिता बची है. चलो मंगल पर चलते हैं."

एक यूजर के पोस्ट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ISS को कब कक्षा से हटाना है, यह फैसला पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर करेगा. हालांकि, मस्क की सिफारिश अगले दो सालों में इसे हटाने की है.

यह भी पढे़ं : इज़राइली सेना का दावा– हमास ने गलत शव सौंपा, शिरी बिबास की डेडबॉडी को नहीं लौटाया

ISS को हटाने की योजना क्या है?

NASA पहले ही घोषणा कर चुका है कि ISS को 2030 तक डीऑर्बिट कर दिया जाएगा. इसके लिए पिछले साल नासा ने स्पेसएक्स को 843 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया था. इस योजना के तहत स्पेसएक्स एक शक्तिशाली कैप्सूल की मदद से ISS को पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कराकर जला देगा, जिससे इसका मलबा महासागर में गिराया जाएगा.

ISS को हटाने की वजह क्या है?

ISS अब पुराना हो चुका है. इसे 1998 में लॉन्च किया गया था और 2000 से इसमें अंतरिक्ष यात्री रह रहे हैं.
नासा अब चंद्रमा और मंगल मिशन पर ज्यादा ध्यान देना चाहता है.
प्राइवेट कंपनियां आने वाले सालों में अपने खुद के स्पेस स्टेशन तैयार करने की योजना बना रही हैं.

क्या मंगल पर इंसानों को बसाया जा सकता है?

एलन मस्क लंबे समय से मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने के विचार को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने पहले मंगल के वातावरण को बदलने के लिए परमाणु बम विस्फोट करने का भी सुझाव दिया था. हालांकि, वैज्ञानिकों ने इस विचार को असंभव और खतरनाक बताया है क्योंकि ऐसा करने से रेडिएशन का खतरा बढ़ जाएगा और वहां इंसानों के रहने की संभावना खत्म हो जाएगी.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

एलन मस्क के ISS को हटाने के सुझाव पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है.

कुछ लोग ISS को हटाने के पक्ष में हैं, ताकि नए प्राइवेट स्पेस स्टेशनों के लिए जगह बनाई जा सके.
वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि ISS ही एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां अमेरिका और रूस अभी भी साथ काम कर रहे हैं. इसे हटाना अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को कमजोर कर सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही एलन मस्क के मंगल मिशन का समर्थन कर चुके हैं. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह दो साल में ISS को हटाने की योजना पर सहमत होंगे या नहीं.

यह भी पढे़ं : दिल्ली सरकार में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, पूर्व CM और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ हटाए गए