BREAKING: तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

    Tabla player Ustad Zakir Hussain passes away
    BREAKING: तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन

    मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. 

    अपने पूरे करियर में हुसैन ने पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते

    प्रसिद्ध तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे, जाकिर हुसैन अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एक ग्लोबल आइकन बन गए। अपने पूरे करियर में हुसैन ने पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में शामिल थे। 

    अपने छह दशकों के करियर में जाकिर हुसैन ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के कई प्रसिद्ध कलाकारों के साथ काम किया, जिसमें अंग्रेजी गिटारवादक जॉन मैकलॉघलिन, वायलिन वादक एल शंकर और टी.एच. विक्कू विनायक्रम के साथ उनका 1973 का प्रोजेक्ट ग्राउंडब्रेकिंग था। इस सहयोग ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को जैज के साथ जोड़ा, जिससे एक अनोखा साउंड तैयार हुआ जिसे पहले कभी नहीं सुना गया था।

    ये भी पढ़ेंः संग्राम सिंह ने PM मोदी के विजन को दोहराया, युवाओं को यंग लीडर्स डायलॉग में भाग लेने के लिए किया कहा

    भारत