दिल्ली में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण, रेखा सरकार में इन 6 मंत्रियों पर दांव लगाएगी बीजेपी

बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है.

Swearing-in ceremony of new government in Delhi BJP 6 ministers in Rekha government
रेखा गुप्ता | Photo: X/Rekha Gupta

नई दिल्लीः बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है. वह आज शपथ लेंगी और दिल्ली की नई सरकार का नेतृत्व करेंगी. इस सरकार में 6 मंत्रियों की टीम होगी, जिनमें प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा, आशीष सूद, और पंकज सिंह शामिल होंगे. रेखा गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया है. आज रामलीला मैदान में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जिसमें कई वीआईपी और वीवीआईपी अतिथि शामिल होंगे.

क्या बोलीं रेखा गुप्ता?

नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता का दिल से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे दिल्ली में एक नया अध्याय शुरू करने की जिम्मेदारी दी है. यह पूरे देश की महिलाओं के लिए एक सम्मान की घड़ी है, और मैं पूरी निष्ठा के साथ इस जिम्मेदारी को निभाऊंगी."

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुने जाने पर कहा, "मैं दिल्ली के सभी विधायकों को सम्मानित करना चाहता हूं. सर्वसम्मति से रेखा गुप्ता का चयन हुआ है, और अब दिल्ली के विकास के लिए एक नए संकल्प के साथ काम किया जाएगा."

बांसुरी स्वराज ने जाहिर की खुशी

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी रेखा गुप्ता के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "आज का दिन हमारे लिए खुशी का है. रेखा गुप्ता को बधाई देती हूं. हमने उपराज्यपाल के सामने प्रस्ताव रखा है और कल उनका शपथ ग्रहण होगा. महिला नेतृत्व के तहत दिल्ली का विकास एक नई दिशा में जाएगा, और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में होगा."

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने भी रेखा गुप्ता के चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण के केवल समर्थक नहीं हैं, बल्कि उन्होंने इसे कार्य में भी परिणत किया है. दिल्ली में विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से नेता चुना गया है, और अब दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के रूप में एक नई दिशा मिलेगी."

ये भी पढ़ेंः खत्म होने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध! पुतिन ने कहा- अगर जेलेंस्की चाहें, तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं