SA vs AFG: अफ्रिका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार रखा कदम, अफगानिस्तान को मिली करारी हार

    SA vs AFG: टी-20 वर्ल्ड कप में आज सेमीफाइनल का पहला मुकाबला साउथ अफ्रिका और अफगानिस्तान  बीच खेला गया. इस मैच में अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की है. साथ ही मैच जीतकर इतिहास भी रच डाला है

    SA vs AFG: अफ्रिका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल  पहली बार रखा कदम, अफगानिस्तान को मिली करारी हार
    SA vs AFG: अफ्रिका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल पहली बार रखा कदम- फोटोः सोशल मीडिया

    SA vs AFG: टी-20 वर्ल्ड कप में आज सेमीफाइनल का पहला मुकाबला साउथ अफ्रिका और अफगानिस्तान  बीच खेला गया. इस मैच में अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की है. साथ ही मैच जीतकर इतिहास भी रच डाला है. इस जीत के साथ अब साउथ अफ्रीका की टीम टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

    पहले बल्लेबाजी का लिया था फैसला

    आपको बता दें कि इस मैच में अफगानिक्सतान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. जिसके बाद साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम महज 56 रनों पर ढेर हो गई. अब ऐसे में अफ्रिका की टीम ने 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर 57 रनों के लक्ष्य को हासिल किया.

    लाजावाब गेंदबाजी की

    मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. टीम ने काफी शानदार गेंदबाजी दिखाई. मार्को जानेसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रबाड़ा और एनरिक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

    कहां खेला गया मैच

    आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेला गया यह दिलचस्प मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम  खेला गया. हालांकि टॉस में बल्लेबाजी का यह फैसला टीम के ऊपर बैकफायर किया. कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन साउथ अफ्रिका की शानदार गेंदबाजी के आगे प्लेयर्स टिक नहीं पाए और एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते गए.

    यह भी पढ़े: T20 Ranking: टी-20 ICC रैंकिंग में ट्रेविस हेड बने नंबर-1, इससे पहले टॉप पर थे सूर्यकमार यादव

    भारत