Rajgarh Road Accident/मध्य प्रदेशः मध्य प्रदेश में रविवार देर रात राजगढ़ जिले के पिपलोदी गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की जानकारी सामने आई. इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें 4 घायलों को भोपाल के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
#BreakingNews | एमपी के राजगढ़ में दर्दनाक हादसा
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 3, 2024
बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
हादसे में 13 की मौत, हादसे में 16 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
झालावाड़ से राजगढ़ जा रही थी बारात
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#Rajgarh #MadhyaPradesh #Accident #Bharat24Digital… pic.twitter.com/1NsGZTOI94
नशे में था ड्राइवर
इस हादसे में घायल हुए कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. इस ट्रॉली में करीब 60 लोग सवार थे. वहीं ट्रॉली चालक नशे में धुत था. गाने की तेज आवाज भी थी. ट्रॉली पर सवार जब लोगों ने ड्राइवर से रफ्तार धीमी करने को कहा उसने उनकी नहीं सुनी और नशे में झूमता रहा.इसी दौरान अचान ट्रॉली का बैलेंस बिगड़ा जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानिय लोगों ने भी इस हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद की. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संभव मदद के लिए लोगों को आश्वस्त किया है.
अत्यंत दुखद समाचार
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि "राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सहित कलेक्टर और एसपी राजगढ़ मौके पर उपस्थित हैं. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है."
#BreakingNews | राष्ट्रपति ने राजगढ़ हादसे पर X पर किया पोस्ट
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 3, 2024
हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मु ने शोक जताया
राजगढ़ हादसे पर सीएम मोहन यादव का X पर पोस्ट
हादसे पर सीएम ने दुख जताया
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#DroupadiMurmu #Rajgarh… pic.twitter.com/ajYtftch1k
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
वहीं इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखदाई है. अपने स्वजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'
यह भी पढ़े: आज फिर सताएगी गर्मी दिल्ली समेत कई राज्यों में चलेगी 'लू', जानें इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम