आज फिर सताएगी गर्मी दिल्ली समेत कई राज्यों में चलेगी 'लू', जानें इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

    Weather Forecast: चिलचिलाती हुई गर्मी से लगभग सभी परेशान है. इस गर्मी ने सभी का जीना दूभर कर रखा है. अब ऐसे में सभी को इंतजार है तो तेज हवाएं और तेज बारिश का. अगर आप बारिश का इंतजार कर रहे हैं

    आज फिर सताएगी गर्मी दिल्ली समेत कई राज्यों में चलेगी 'लू'
    Weather Forecast: Photo: Social Media

    Weather Forecast/नई दिल्ली: चिलचिलाती हुई गर्मी से लगभग सभी परेशान है. इस गर्मी ने सभी का जीना दूभर कर रखा है. अब ऐसे में सभी को इंतजार है तो तेज हवाएं और तेज बारिश का. अगर आप बारिश का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी के आसार है. जिसका मतलब अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

    कैसा रहेगा फिर मौसम

    IMD की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार फिर से तापमान उछाल देखने को मिल सकता है. इस उछाल के कारण लू चलने वाली है. हालांकि शनिवार को हल्की बारिश ने सभी को राहत दे डाली थी. लेकिन अब फिर एक बार गर्मी अपना कहर बरपाने वाली है.

    कैसा है राजधानी का हाल

    राजधानी दिल्ली के हाल की बात की जाए तो भीषण गर्मी के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल IMD ने लू चलने के आसार जताएं है. जिसके कारण तेज धूप के कारण लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि यह मौसम रात तक आते-आते हल्की बारिश में भी बदल सकता है. तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के बीच 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चल सकती हैं.

    42.3 डिग्री रविवार को दिल्ली का तापमान

    बात करें रविवार की तो रविवार को दिल्ली का तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक अधिक बढ़कर 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.4 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 57 से 24 प्रतिशत रिकार्ड हुआ.

    इन राज्यों में कैसी रहेगी अगले एक हफ्ते तक स्थिति

    राजधानी दिल्ली के साथ-साथ आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के मध्य भाग में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति बनी रहेगी, जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू संभाग, राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में इस हफ्ते हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है. बता दें कि झारखंड में 6 जून तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है.

    यह भी पढ़े: Amul Milk Price Hike: 2 रुपये महंगा हुआ अमूल दूध, जानें अब कितनी होंगी नई कीमत 

    भारत