'UP के दो लड़के' हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे- खटाखट खटाखट!', राहुल ने जताया अखिलेश का आभार

    राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन पर तमिलनाडु के सीएम स्टालिन का आभार जताते हुए लिखा "आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मेरे प्यारे भाई थिरु - एमके स्टालिन. मैं मिठाई के डिब्बे का इंतज़ार कर रहा हूं."

    'UP के दो लड़के' हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे- खटाखट खटाखट!', राहुल ने जताया अखिलेश का आभार
    दिल्ली में पार्टी कार्यालय पर राहुल के जन्मदिन मनाने के दौरान उन्हें केक खिलातीं उनकी बहन प्रियंका गांधी | Photo- ANI

    नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. उन्होंने अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, शरद पवार समेत नेताओं को खास अंदाज में उनकी बधाई के लिए धन्यवाद जताया है. 

    गौरतलब है कि राहुल गांधी आज 54 वर्ष के हो गए हैं. उनका जन्म 19 जून 1970 में हुआ था.

    https://x.com/RahulGandhi/status/1803404434912976990

    उन्होंने अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद @yadavakhileshजी. 'UP के दो लड़के' हिंदुस्तान की राजनीति को मोहब्बत की दुकान बनाएंगे - खटाखट खटाखट!"

    यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश ने यादव ने राहुल को आज उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, "श्री @Rahulgandhi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें."

    इस पर राहुल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    यह भी पढे़ं : दिल्ली-एनसीआर में 30 जून के आसपास मानसून आने की उम्मीद, गर्मी की स्थिति बरकरार : IMD

    'मैं मिठाई के डिब्बे का इंतजार कर रहा हूं'

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिए जाने के बाद, कांग्रेस नेता ने जवाब देते हुए कहा कि वह मिठाई के डिब्बे का इंतज़ार कर रहे हैं.

    अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर, गांधी ने स्टालिन की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मेरे प्यारे भाई थिरु - एमके स्टालिन. मैं मिठाई के डिब्बे का इंतज़ार कर रहा हूं."

    https://x.com/RahulGandhi/status/1803387799691051168

    इससे पहले दिन में, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने राहुल गांधी को निरंतर प्रगति और सफलता के एक वर्ष को लेकर शुभकामनाएं दीं.

    स्टालिन ने एक्स पर लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्यारे भाई @RahulGandhi! हमारे देश के लोगों के प्रति आपका समर्पण आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. आपको निरंतर प्रगति और सफलता के लिए शुभकामनाएं."

    कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन के प्यार के लिए जताया आभार

    हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को धन्यवाद देते हुए उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, "आपके प्यार और भरपूर समर्थन के लिए धन्यवाद, कल्पना सोरेन जी और @HemantSorenJMM जी."

    हेमंत सोरेन एक्स हैंडल उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने राहुल को बधाई देते हुए अपने पति हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल पर लिखा है, "साल के इस खास दिन पर, मैं श्री @RahulGandhi जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. एक प्रगतिशील नेतृत्वकर्ता के रूप में, वे हमेशा एकता, सहिष्णुता और विविधता में एकजुटता को बढ़ावा देने की राह पर चले हैं. उनकी सेवा भावना और जनता के प्रति समर्पण सराहनीय है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे देश और समाज की प्रगति के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान सदैव देते रहेंगे. एक बार पुनः जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ~ कल्पना मुर्मू सोरेन."

    बता दें कि उनके पति हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाला मामले में जेल मेंं हैं.

    शिवसेना नेता (उद्धव गुट) और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की बधाई पर प्रतिक्रिया देते हुए गांधी ने लिखा है, "हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद,@AUThackeray!"

    आदित्य ठाकरे ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, "@RahulGandhi जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!"

    'राजनीति पर हमारी और भी दिलचस्प बातचीत का इंतज़ार रहेगा'

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र) नेता शरद पवार की ओर से मिली जन्मदिन की बधाई पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने लिखा है, "जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, @PawarSpeaks जी! राजनीति पर हमारी और भी दिलचस्प बातचीत का इंतज़ार रहेगा!"

    शरद पवार ने राहुल को बधाई देते हुए लिखा है, "जन्मदिन की हार्दिक बधाई @RahulGandhi जी. आपके स्वस्थ, दीर्घायु एवं सफल जीवन की कामना करता हूं."

    इस बीच, राहुल गांधी अपनी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बुधवार को अपने 54वें जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय गए. राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की बधाई देने वाले होर्डिंग्स और बैनर 10 जनपथ (कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का निवास) और दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के आसपास लगाए गए थे.

    प्रियंका गांधी ने लिखा- आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं

    कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव प्रियंका गांंधी ने राहुल को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, "मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएँ ❤️ जिसका जीवन, ब्रह्मांड और हर चीज़ को लेकर अनूठा नजरिया पथ (रास्ते) को रोशन करता है. हमेशा मेरा दोस्त, मेरा साथी यात्री, तर्कशील मार्गदर्शक, दार्शनिक और नेता. चमकते रहो ⭐️⭐️⭐️, आपसे सबसे ज़्यादा प्यार करती हूं!"

    पार्टी अध्यक्ष खरगे ने लिखा है, "श्री @RahulGandhi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. भारत के संविधान में निहित मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और लाखों अनसुनी आवाज़ों के प्रति आपकी सहानुभूति, वे गुण हैं जो आपको दूसरों से अलग करते हैं. कांग्रेस पार्टी की विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा की भावना आपके सभी कार्यों में दिखाई देती है, क्योंकि आप सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाकर, अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने के अपने मिशन में लगे हुए हैं. मैं आपके लंबे, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं."

    1970 में जन्मे राहुल गांधी ने 2004 में की राजनीति में एंट्री

    19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी पांच बार लोकसभा के सांसद रहे हैं. 2004 में, राहुल गांधी ने भारतीय राजनीति में एंट्री की घोषणा की. उन्होंने अपना पहला चुनाव उत्तर प्रदेश के अमेठी से लड़ा - वही सीट जहां से उनके दिवंगत पिता प्रतिनिधित्व करते थे - जहां उन्होंने लगभग तीन लाख वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की.

    ​​24 सितंबर 2007 को, राहुल गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का महासचिव नियुक्त किया गया. सितंबर 2022 में, उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा (BJY) शुरू की. 4080 किलोमीटर की यह यादगार पदयात्रा 7 सितंबर, 2022 को दक्षिण में कन्याकुमारी से शुरू हुई और 30 जनवरी, 2023 को उत्तर में कश्मीर में समाप्त हुई.

    जनवरी 2024 में, राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (BJNY) पर निकले - भारत के पूर्वोत्तर में मणिपुर से पश्चिमी तट पर मुंबई तक की यात्रा जो 16 मार्च, 2024 को समाप्त हुई. 6,700 किलोमीटर लंबी यह यात्रा भारत के लोगों को व्यापक सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाने पर केंद्रित थी.

    यह भी पढे़ं : वायनाड के लोगों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे, इस सीट को छोड़ना कठिन फैसला : राहुल गांधी

    भारत