PM Modi In Bihar
पूर्वी चंपारण (बिहार): पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षव पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान यह दावा करते हुए कहा कि सोमवार को हुए लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के मतदान में विपक्षी INDIA गठबंधन पूरी तरह से हार गया है.
INDIA गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बड़ सकता
प्रधानमंत्री बोले कि 21वीं सदी का भारत INDIA गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है. यही वजह है कि चुनावों में कांग्रेस जैसी पार्टियों पर जनता जोरदार हमला भी कर रही हैं. पीएम बोले कि 4 जून को राजद का भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजवनीति और टुकड़े टुकड़े गैंग पर हमला होगा.
60 सालों में बनाए बड़े-बड़े महल
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष की कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 60 सालों में इन लोगों ने बड़े-बड़े महल बनाए हैं. स्विस बैंकों मे खाते खोले. उन्होंने कहा कि आपके पास पेट भरने के लिए खाना नहीं था, लेकिन इन लोगों की अलमारियां नोटों की गड्डियों से भरी रहती थीं. बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था, लेकिन उनके बच्चे विदेश में पढ़ते रहे. गरीब मुसीबत और कठिनाई में थे, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा.''
प्यार और उत्साह संकेत दे रहा सातवें चरण में क्या होने वाला है
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ''आपका उत्साह और आशीर्वाद संकेत दे रहा है कि देश में छठे और सातवें चरण में क्या होने वाला है.'' जनसभा के दौरान बीते 10 साल के कार्यकाल में क्या कुछ कार्य मोदी सरकार ने किए इस पर प्रकाश करते हएउ पीएम मोदी ने कहा कि जब 2014 में मोदी आए हर घर में बिजली और शौचालय पहुंची.
जब मोदी आए तो जनता को मिली यह सुविधा
उन्होंने कहा कि 2014 में हर घर में शौचालय और बिजली पहुंची. यह मोदी ही हैं जिन्होंने हर घर में गैस पहुंचाने की पहल की है, यह मोदी ही हैं जो हर घर में नल का पानी पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.प्रधान मंत्री ने कहा कि भारतीय गुट के पास कोई अन्य एजेंडा नहीं था और वे केवल उनका दुरुपयोग करने में लगे हुए थे.
4 जून को मोदी को बेड रेस्ट देगा
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री बोले कि "मैंने सुना है कि यहां कोई यह कहता फिर रहा है कि 4 जून के बाद वह मोदी को बेड रेस्ट देगा. मैं चाहता हूं कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत न पड़े. देश का हर नागरिक ऊर्जा और उत्सव से भरा रहे. ये उन्होंने कहा, ''इस चुनाव में लोगों के पास मोदी को गाली देने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. कोई कह रहा है कि वे मोदी की कब्र खोदेंगे... कोई कह रहा है कि वे मोदी को दफना देंगे. कांग्रेस के राजकुमार मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं.'' .
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू