नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने लगभग सभी हाई प्रोफाइल सीट्स पर फतह हासिल कर ली है. काउंटिंग अभी भी जारी है और कई दूसरी सीट्स पर बीजेपी की ही जीत का अनुमान लगाया जा रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट के जरिए दिल्लीवासियों का आभार जताया है.
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'जनशक्ति सर्वोपरि है. विकास की जीत होती है, सुशासन की जीत होती है. मैं भाजपा को मिले इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को नमन करता हूं. हम इन आशीर्वादों को पाकर कृतज्ञ और गौरवान्वित हैं. यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली के विकास, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि दिल्ली एक विकसित भारत के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाए.'
On #DelhiElections2025, PM Narendra Modi tweets, "Jana Shakti is paramount. Development wins, good governance triumphs. I bow to my dear sisters and brothers of Delhi for this resounding and historic mandate to BJP. We are humbled and honoured to receive these blessings. It is… pic.twitter.com/Oa5WVAfxiK
— ANI (@ANI) February 8, 2025
अमित शाह ने क्या कहा?
इससे पहले अमित शाह ने एक्स पर लिखा- "दिल्ली की जनता ने झूठ, छल और भ्रष्टाचार के 'शीशमहल' को ध्वस्त करके दिल्ली को आपदा मुक्त बनाने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है कि यह देश भर में जनता से झूठे वादे करने वालों के लिए एक मिसाल कायम करेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत है."
गृह मंत्री ने दिल्ली की जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प है. अमित शाह ने कहा, "यह 'मोदी की गारंटी' और मोदी जी के विकास के विजन में दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का हृदय से आभार. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने और दिल्ली को दुनिया की नंबर-1 राजधानी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है."
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बीजेपी की बयार, पीएम मोदी आज शाम पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित