'भारत में सबसे बड़ा जुमला था गरीबी हटाओ, चार पीढ़ियों ने...', लोकसभा में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

    भाजपा पर कांग्रेस द्वारा लगातार किए जा रहे जुमले पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत में सबसे बड़ा जुमला 'गरीबी हटाओ' है.

    PM Modi in lok sabha gareebi hatao congress
    लोकसभा में PM मोदी | X/BJP

    नई दिल्लीः भाजपा पर कांग्रेस द्वारा लगातार किए जा रहे जुमले पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत में सबसे बड़ा जुमला 'गरीबी हटाओ' है और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की चार पीढ़ियों ने चुनावों में इसका इस्तेमाल किया है. प्रधानमंत्री ने संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में दो दिवसीय चर्चा के समापन पर अपने भाषण में यह टिप्पणी की. 'गरीबी हटाओ' का नारा पहली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 के लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल किया था. 

    'कांग्रेस को एक शब्द बहुत पसंद है'

    प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस को एक शब्द बहुत पसंद है. मैं आज उस शब्द का इस्तेमाल करना चाहता हूं. उनका पसंदीदा शब्द, जिसके बिना वे नहीं रह सकते हैं, वह है 'जुमला'... देश जानता है कि अगर भारत में कोई सबसे बड़ा जुमला था और उसका इस्तेमाल चार पीढ़ियों ने किया, तो वह जुमला था - 'गरीबी हटाओ'. यह ऐसा जुमला था जिसने उनकी राजनीति में मदद की लेकिन गरीबों की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया."

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए हैं. उन्होंने संविधान में संशोधनों को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ये संशोधन लोगों के कल्याण के लिए नहीं थे. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने संविधान में संशोधन का खून चखा, उसने समय-समय पर संविधान का शिकार करना शुरू किया. उसने संविधान की आत्मा को लहूलुहान किया. लगभग छह दशकों में संविधान में 75 बार संशोधन किया गया. देश के पहले प्रधानमंत्री ने जो जहर बोया था, उसे दूसरी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पोषित किया. कांग्रेस ने लगातार संविधान का अपमान किया है और संविधान के महत्व को कम किया है. कांग्रेस इसके कई उदाहरणों से भरी पड़ी है."

    अनुच्छेद 370 पर क्या बोले PM मोदी?

    पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला, जिसे उनकी सरकार ने अगस्त 2019 में खत्म कर दिया था. उन्होंने कहा, "370 के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन 35-ए के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं... अगर भारत के संविधान का कोई पहला बेटा है, तो वह संसद है, लेकिन उन्होंने इसका भी गला घोंट दिया है. उन्होंने संसद में लाए बिना ही 35-ए को देश पर थोप दिया. यह काम राष्ट्रपति के आदेश पर हुआ और देश की संसद को अंधेरे में रखा गया." 

    प्रधानमंत्री ने 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "संविधान के 75 साल हो गए हैं, लेकिन 25 साल का भी महत्व है, 50 साल और 60 साल का भी महत्व है. जब देश संविधान के 25 साल देख रहा था, उसी समय हमारे देश में संविधान की धज्जियां उड़ा दी गईं. आपातकाल लगाया गया, लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं खत्म कर दी गईं, देश को जेलखाना बना दिया गया, नागरिकों के अधिकारों को लूटा गया और प्रेस की आज़ादी पर अंकुश लगाया गया. कांग्रेस के माथे पर लगा यह पाप कभी नहीं मिट सकता. जब भी दुनिया भर में लोकतंत्र की चर्चा होगी, कांग्रेस का पाप कभी नहीं मिटेगा क्योंकि लोकतंत्र का गला घोंटा गया." 

    ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, एंटी-ड्रोन सिस्टम किए तैनात

    भारत