'हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है', कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया.

    PM modi attends a community programme in Kuwait indian diaspora
    PM मोदी | Photo: X/BJP

    कुवैतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है.

    पीएम मोदी ने कहा कि आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है. इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं.

    'जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी...'

    पीएम मोदी ने कहा, 'जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी. His Highness The Crown Prince ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया. मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया.'

    उन्होंने आगे कहा, 'भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी. इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं... वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है. मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं.'

    'न्यूयॉर्क में हमारी मुलाकात के दौरान...'

    प्रधानमंत्री ने कहा, 'अतीत में, संस्कृति और वाणिज्य द्वारा जो संबंध बनाए गए थे, वे आज नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. आज कुवैत भारत का एक महत्वपूर्ण ऊर्जा और व्यापार भागीदार है. कुवैती कंपनियों के लिए भी भारत एक बड़ा निवेश स्थल है. न्यूयॉर्क में हमारी मुलाकात के दौरान कुवैत के महामहिम क्राउन प्रिंस ने कहा, "जब आपको जरूरत होती है, तो भारत आपकी मंजिल है." भारत और कुवैत के नागरिकों ने संकट के समय हमेशा एक-दूसरे की मदद की है।'

    ये भी पढ़ेंः 'भारत से कुवैत आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन PM को 40 साल लग गए...', प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

    भारत