'भारत से कुवैत आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन PM को 40 साल लग गए...', प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्यों कहा?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत पहुंचे.

    'भारत से कुवैत आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन PM को 40 साल लग गए...', प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्यों कहा?
    प्रधानमंत्री मोदी | Photo: X/BJP

    Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत पहुंचे. 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया.

    उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये पल बहुत खास है. चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए.'

    'आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं'

    PM मोदी ने कहा, 'आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है. इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं. भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है, व्यापार-कारोबार का है. भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं. हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है.  हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है.'

    उन्होंने आगे कहा, 'भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी. इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं... वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है. मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं.'

    ये भी पढ़ेंः 'केजरीवाल घोषणा करने में माहिर हैं', दिल्ली BJP चीफ ने डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप स्कीम की टाइमिंग पर उठाए सवाल

    भारत