'गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी', पीएम मोदी ने संसद में राहुल गांधी पर बोला हमला

    विपक्ष ने उनके भाषण के दौरान नारे लगाए और चिल्लाया, तो प्रधानमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, "जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है, तब आदमी बहुत बोलता है."

    PM Modi attacks Rahul Gandhi in Parliament
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग गरीबों के घरों में "फोटो सेशन" करवाते हैं, उन्हें संसद में ऐसे वंचित लोगों के बारे में चर्चा बोरिंग लगेगी.

    'हमारी सरकार ने 12 करोड़ घरों में नल के पानी के कनेक्शन दिए'

    12 करोड़ घरों में पानी के नल लगाने के केंद्र सरकार के प्रयासों के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा, "हमारी सरकार ने 12 करोड़ घरों में नल के पानी के कनेक्शन दिए हैं. हमने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत काम किया है, और यही वजह है कि राष्ट्रपति ने भी अपने भाषण में इसका उल्लेख किया." 

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अगर हमारी जिम्मेदारी है, तो हम सिर्फ समस्या की पहचान करके उसे वहीं नहीं छोड़ सकते, हमें समाधान खोजने पर भी ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है." कांग्रेस की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भी जिक्र किया और कहा, "हमारे पास एक प्रधानमंत्री थे, वे मिस्टर क्लीन कहलाना चाहते थे, वे समस्या को समझते थे. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली से 1 रुपया निकलता है तो गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं. राज्यों और केंद्र में सिर्फ एक पार्टी का शासन था. यह पूरी तरह से लूट थी, बहुत बड़ी 'हाथ सफाई' थी." 

    'जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है, तब आदमी बहुत बोलता है'

    प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारा मॉडल साफ है, जनता का पैसा, जनता के लिए." मौजूदा सरकार के प्रयासों के साथ इसकी तुलना करते हुए उन्होंने भारत सरकार की पहल "जेएएम ट्रिनिटी" का जिक्र किया, जो लोगों को सीधे लाभ हस्तांतरण देने के लिए जन धन खातों, आधार कार्ड और मोबाइल नंबरों को जोड़ती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमने डीबीटी, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर देना शुरू किया. हमने लोगों के बैंक खातों में 40 लाख करोड़ रुपये दिए, लेकिन पिछली सरकारों को देखिए, इसे कैसे चलाया गया." 

    विपक्ष ने उनके भाषण के दौरान नारे लगाए और चिल्लाया, तो प्रधानमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, "जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है, तब आदमी बहुत बोलता है." प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग भारत में पैदा भी नहीं हुए, वे विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं. 

    ये भी पढ़ेंः 12 लाख तक टैक्स फ्री पर आ गया पीएम मोदी का बयान, जानिए लोकसभा में प्रधानमंत्री ने क्या बताया

    भारत