पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

Sat, 29 Mar 2025 02:37 PM

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है, जिसे "जिबलीफिकेशन" कहा जा रहा है. इस ट्रेंड के तहत लोग अपनी तस्वीरों को जापान के प्रसिद्ध एनीमेशन स्टूडियो जिबली (Studio Ghibli) की खास एनीमेशन शैली में बदल रहे हैं.

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

अब इस ट्रेंड में शामिल होने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं. भारत सरकार के आधिकारिक X (जो पहले ट्विटर था) अकाउंट से उनकी जिबली-शैली में बनी AI-जनित तस्वीरें शेयर की गई हैं.

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

इन तस्वीरों में पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दिखाया गया है.

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

इसके साथ ही भारतीय सेना की वर्दी, अयोध्या में राम मंदिर, और वंदे भारत ट्रेन जैसी पृष्ठभूमि में भी उनकी जिबली स्टाइल तस्वीरें साझा की गई हैं.

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

यह ट्रेंड मार्च 2025 में शुरू हुआ जब ChatGPT ने अपने नए इमेज जनरेशन टूल के जरिए यूजर्स को अपनी तस्वीरों को जिबली स्टूडियो की एनीमेशन शैली में बदलने की सुविधा दी.

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

इसके बाद यूजर्स ने इस टूल का उपयोग कर अपनी तस्वीरों, इंटरनेट मीम्स और पॉप-कल्चर के पात्रों को हायाओ मियाजाकी के विशिष्ट एनीमेशन लुक में बदलना शुरू कर दिया.

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

इस ट्रेंड ने इतनी जबरदस्त पकड़ बनाई कि इसे "जिबलीफिकेशन" नाम दिया गया.

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर को जिबली-स्टाइल में अपडेट किया, जिससे यह ट्रेंड और ज्यादा पॉपुलर हो गया.

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

स्टूडियो जिबली, जापान का एक प्रतिष्ठित एनीमेशन स्टूडियो है, जिसे 1985 में हायाओ मियाजाकी और इसाओ ताकाहाता ने स्थापित किया था.

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

यह स्टूडियो अपनी डिटेल-ओरिएंटेड, हाथ से बनाए गए 2D एनीमेशन और गहरी भावनात्मक कहानियों के लिए जाना जाता है.

पीएम मोदी ने Ghibli स्टाइल में दिखाई अपने 10 सालों की यात्रा, देखिए फोटोज

इसकी फिल्मों में अक्सर जादुई संसार, उड़ते हुए शहर और विशाल प्राणी दिखाई देते हैं, जो दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं.

देश