
सोमनाथ की पावन धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत. समुद्र तट के पास स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग के आंगन में भक्ति और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला.

प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान सोमनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया. वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा.

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान पीएम मोदी विशेष पूजा-अर्चना में लीन नजर आए. उनके साथ संत-महात्मा और मंदिर के पुजारी भी उपस्थित रहे.

शौर्य यात्रा का दृश्य, जहां परंपरा और इतिहास का जीवंत रूप देखने को मिला. यह यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा में बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित रही.

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनसभा को संबोधित करते किया

पीएम मोदी ने सोमनाथ को भारत की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक बताया और कहा कि यह मंदिर सदियों से भारत की सभ्यता की अडिग शक्ति को दर्शाता है.

हजारों महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य के साथ प्रधानमंत्री मोदी का किया भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने आक्रमणकारी शक्तियों के खिलाफ सोमनाथ की रक्षा में वीरतापूर्वक लड़ने वाले हामिरजी गोहिल और वेगड़जी भील को श्रद्धांजलि अर्पित की