पंचायत 4 में विधायक की बेटी बनीं किरणदीप कौर, ग्लैमर में प्रधान जी की लाडली 'रिंकी' भी छूट गईं पीछे

    पंचायत 4 में विधायक की बेटी बनीं किरणदीप कौर, ग्लैमर में प्रधान जी की लाडली 'रिंकी' भी छूट गईं पीछे

    अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ पंचायत का चौथा सीज़न दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और चंदन रॉय जैसे शानदार कलाकारों से सजी इस सीरीज़ में गांव की राजनीति और इमोशनल कहानी को बेहद दिलचस्प अंदाज़ में दिखाया गया है. लेकिन इस बार जिस किरदार ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा, वो है विधायक की बेटी 'चित्रा', जिसे निभाया है अभिनेत्री किरणदीप कौर ने.

    पंचायत 4 में विधायक की बेटी बनीं किरणदीप कौर, ग्लैमर में प्रधान जी की लाडली 'रिंकी' भी छूट गईं पीछे

    हालांकि 'चित्रा' का स्क्रीन टाइम पंचायत 4 में ज्यादा नहीं है, लेकिन कम समय में भी किरणदीप ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. खासकर, रिंकी और चित्रा के बीच तीखी नोकझोंक वाला सीन लोगों को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर इस पर जमकर मीम्स भी बने.

    पंचायत 4 में विधायक की बेटी बनीं किरणदीप कौर, ग्लैमर में प्रधान जी की लाडली 'रिंकी' भी छूट गईं पीछे

    किरणदीप कौर एक टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जो पहले भी कई चर्चित वेब सीरीज़ में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने सोनी लिव की चर्चित वेब सीरीज़ 'स्कैम 2003' में भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से सराहना मिली थी. इसके अलावा वह TVF की ही एक और सीरीज़ 'सपने वर्सेज एवरीवन' में भी नजर आ चुकी हैं.

    पंचायत 4 में विधायक की बेटी बनीं किरणदीप कौर, ग्लैमर में प्रधान जी की लाडली 'रिंकी' भी छूट गईं पीछे

    इतना ही नहीं, किरणदीप को अमिताभ बच्चन के साथ एक टीवी विज्ञापन में काम करने का मौका भी मिल चुका है, जो उनकी प्रतिभा का प्रमाण है.

    पंचायत 4 में विधायक की बेटी बनीं किरणदीप कौर, ग्लैमर में प्रधान जी की लाडली 'रिंकी' भी छूट गईं पीछे

    असल जिंदगी में किरणदीप कौर बिल्कुल अलग अवतार में नजर आती हैं. जहां पंचायत में वह एक सीधी-सादी नेता की बेटी के रूप में दिखीं, वहीं रियल लाइफ में वह काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नज़र डालें तो एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और ट्रेंडी तस्वीरें हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस साफ झलकता है.

    पंचायत 4 में विधायक की बेटी बनीं किरणदीप कौर, ग्लैमर में प्रधान जी की लाडली 'रिंकी' भी छूट गईं पीछे

    एक तस्वीर में वह मराठी लुक में पीले रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं, जिसमें फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. उनकी क्यूटनेस और नैचुरल एक्सप्रेशन ही उन्हें फॉलोअर्स के बीच इतना लोकप्रिय बनाते हैं.

    पंचायत 4 में विधायक की बेटी बनीं किरणदीप कौर, ग्लैमर में प्रधान जी की लाडली 'रिंकी' भी छूट गईं पीछे

    किरणदीप कौर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फैंस उनके हर नए पोस्ट का इंतजार करते हैं और तस्वीरें अपलोड होते ही वायरल होने लगती हैं.

    देश