जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    Sonal Chauhan: साल 2008 में एक फिल्म आई थी जिसने न सिर्फ सट्टेबाज़ी की दुनिया को बड़े पर्दे पर पेश किया, बल्कि एक नई एक्ट्रेस को भी रातों-रात स्टार बना दिया. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘जन्नत’ की, जिसमें इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं सोनल चौहान.

    जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    Sonal Chauhan: पहली ही फिल्म से सोनल ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें मिल गया ‘जन्नत गर्ल’ का टैग, जो आज भी उनके साथ जुड़ा हुआ है.

    जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    Sonal Chauhan: सोनल चौहान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. साल 2005 में उन्होंने मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता और इसी के बाद उनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफर शुरू हुआ.

    जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    Sonal Chauhan: वह पहली बार हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो ‘समझो ना’ में नजर आईं, जहां उनकी मासूमियत और सुंदरता ने सभी का ध्यान खींचा.

    जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    Sonal Chauhan: 16 मई 2008 को रिलीज़ हुई फिल्म ‘जन्नत’ सोनल की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी, जिसने उन्हें रातों-रात लोकप्रियता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.

    जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    Sonal Chauhan: फिल्म के रोमांटिक गाने, इमरान हाशमी के साथ उनकी केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेजेंस ने सोनल को नेशनल क्रश बना दिया.

    जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    Sonal Chauhan: बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद सोनल ने साउथ फिल्मों की ओर भी रुख किया. उन्होंने ‘लेजेंड’, ‘द घोस्ट’, ‘डिक्टेटर’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं और वहां भी सराही गईं.

    जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    Sonal Chauhan: साल 2023 में सोनल को बड़े बजट की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया, जिसमें उन्होंने मंदोदरी का किरदार निभाया था. हालांकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन सोनल की उपस्थिति ने एक बार फिर फैंस को उनकी याद दिला दी.

    जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    Sonal Chauhan: फिल्मों से भले ही सोनल थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर 8.1 मिलियन फॉलोअर्स के साथ उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी हुई है. वो अक्सर अपने फैशन, फिटनेस और पर्सनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में 21 अप्रैल को उन्होंने मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जो खूब वायरल हुईं.

    जन्नत गर्ल सोनल चौहान आजकल क्या कर रही हैं? इमरान हाशमी के साथ फिल्म के बाद बन गईं थी नेशनल क्रश

    Sonal Chauhan: फिलहाल सोनल की अगली किसी फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी और फैंस का प्यार इस बात का सबूत है कि 'जन्नत' की वो मासूम सी मुस्कान आज भी लोगों के दिलों में ताज़ा है.

    देश