
Somnath Swabhiman festival: सोमनाथ पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर परिसर में दर्शन किए और खुद को धन्य महसूस करने की बात कही.

पीएम मोदी ने सोमनाथ को भारत की सभ्यतागत हिम्मत और गौरव का प्रतीक बताते हुए लोगों के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताया.

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर में आयोजित सामूहिक ॐकार मंत्र जाप में भाग लिया.

72 घंटे तक चलने वाले ओम मंत्रोच्चार के बीच रात के समय सोमनाथ मंदिर के ऊपर भव्य आतिशबाजी देखने को मिली.

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 1026 में मंदिर पर हुए पहले हमले के 1000 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह करीब 9:45 बजे शौर्य यात्रा में शामिल होंगे.

शौर्य यात्रा में गुजरात पुलिस के 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकाला जाएगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक है.

पीएम मोदी सुबह 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और 11 बजे स्वाभिमान पर्व के सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.