Disha Patani: दिशा पाटनी अक्सर अपने फैशन स्टाइल और बोल्ड लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनकी हर नई तस्वीर सोशल मीडिया पर छा जाती है, खासकर जब बात उनके बैकलेस आउटफिट की हो. हाल ही में मोनाको से शेयर की गई उनकी तस्वीरों ने फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस बार दिशा ने बैक टू बैक कई बैकलेस लुक्स में अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज दिखाकर सभी को अपना दीवाना बना दिया है.
Disha Patani: जहां एक तरफ दिशा के फैन्स उनके इस स्टाइल को खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ट्रोलर्स उनकी बोल्डनेस को लेकर सवाल खड़े करने से भी नहीं चूक रहे. सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन में दिशा के लिए जमकर तीखे और नकारात्मक कमेंट्स किए गए, लेकिन उनका स्टाइल धमाकेदार रहा.
Disha Patani: मोनाको की ये तस्वीरें दिशा के फैशन सेंस की झलक पेश करती हैं. एक तस्वीर में दिशा ब्राउन कलर का साटन रैप टॉप पहने नजर आ रही हैं, जिसमें गहरी हॉल्टर नेकलाइन के साथ बैकलेस डिजाइन है. इस टॉप की खासियत है क्रॉस-क्रॉस रैप डिजाइन जो उनकी कमर और क्लीवेज को खूबसूरती से उभारता है. इसे उन्होंने लूज कार्गो पैंट के साथ पेयर किया, जिससे उनका लुक ग्लैमरस और कूल बन गया.
Disha Patani: दूसरे लुक में दिशा ने एक स्टाइलिश बैकलेस ड्रेस पहनी है, जिसकी लॉन्ग लेंथ और व्हाइट, ब्लू व ब्लैक कलर्स के मेल ने उनका अंदाज और भी आकर्षक बना दिया है. इस ड्रेस की हॉल्टर नेकलाइन और कमर रिवीलिंग डिजाइन दिशा की खूबसूरती को बखूबी निखार रहे हैं.
Disha Patani: तीसरे लुक में दिशा वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं. स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ गोल्डन रिंग डिटेलिंग ने इस ड्रेस को खास बना दिया है. बॉडी फिट होने के कारण उनका फिगर भी शानदार दिख रहा है. साथ ही ड्रेस के पीछे लगी जिप इसे परफेक्ट फिट देती है.
Disha Patani: इसके अलावा, दिशा ने पिंक कलर की हॉल्टर नेकलाइन और स्ट्रैप स्टाइल स्लीव वाली ड्रेस भी पहनकर अपने जलवे बिखेरे. इस ड्रेस पर बने व्हाइट पैटर्न और बॉडी फिटिंग ने दिशा के लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया.
Disha Patani: हालांकि दिशा का यह बैकलेस अंदाज कोई नई बात नहीं है, लेकिन हर बार जब वे ऐसा कोई लुक सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, तो एक बार फिर से ट्रोलर्स सक्रिय हो जाते हैं. कई यूजर्स ने उनके इस स्टाइल पर सवाल उठाए तो कईयों ने उनकी तुलना उनकी बहन से करते हुए मजाक भी किया. कुछ ने तो भारतीय संस्कृति की रक्षा की बात तक कह डाली.