बिहारः मुंगेर में ASI की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी को लगी गोली

बिहारः आरोपी रणवीर यादव को जब पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, तब उसने पुलिस के जवान से हथियार छीनने की कोशिश की.

person who killed ASI in Munger Bihar police encounter
फोटोः X/IANS

बिहार के मुंगेर जिले में हाल ही में एएसआई संतोष कुमार की हत्या के मामले में एक बड़ी घटना सामने आई है. हत्या के मुख्य आरोपी रणवीर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसे पकड़ने के दौरान आरोपी ने पुलिस जवान से रायफल छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे पकड़ने के प्रयास में गोली चलाने का निर्णय लिया, जिसके बाद आरोपी के पैर में गोली लग गई. 

भागने के दौरान पुलिस ने चलाई गोली

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रणवीर यादव को जब पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, तब उसने पुलिस के जवान से हथियार छीनने की कोशिश की. भागने के दौरान पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली चलाई, जिसके बाद आरोपी के पैर में गोली लग गई. फिलहाल आरोपी की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

क्या था पूरा मामला?

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि 14 मार्च की रात को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि मुंगेर के नंदलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था. इस पर जमादार संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत करने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक पक्ष ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उन्हें सिर पर कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

वहीं, एसपी ने यह भी बताया कि इस हमले में शामिल मुख्य आरोपी नंदलालपुर निवासी रणबीर यादव था, जो शराब पीकर हंगामा कर रहा था. रणबीर और उसके परिवार के अन्य सदस्य ने जमादार संतोष कुमार सिंह पर हमला किया. इस हमले के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 'आओ करें नई शुरुआत', क्या लालू यादव ने फिर दिया नीतीश कुमार को ऑफर; इस पोस्ट से सियासी हलचल तेज