खतरे में जेलेंस्की की कुर्सी! एजेंसी ने ही खोल दी राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार की फाइल

    यूक्रेन में हाल के दिनों में राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का मामला और भी पेचीदा हो गया है. देश की राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (NABU) और विशेष भ्रष्टाचार निरोधक अभियोजक कार्यालय (SAPO) ने ऐसे सबूत इकट्ठे किए हैं.

    Zelenskyy New Draft Bill 'Restores' Their Independence
    Image Source: Social Media

    यूक्रेन में हाल के दिनों में राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का मामला और भी पेचीदा हो गया है. देश की राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (NABU) और विशेष भ्रष्टाचार निरोधक अभियोजक कार्यालय (SAPO) ने ऐसे सबूत इकट्ठे किए हैं, जो राष्ट्रपति की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. एक टेप रिकॉर्डिंग के जरिए जेलेंस्की के करीबी सहयोगी तिमुर मिंडिच की बातचीत की जानकारी सामने आई है, जो पांच साल पहले जेलेंस्की के जन्मदिन पर हुई थी. मिंडिच, जो एक प्रमुख बिजनेसमैन हैं और जेलेंस्की द्वारा स्थापित यूक्रेनी प्रोडक्शन कंपनी क्वार्टल 95 के सह मालिक भी हैं, इस मामले में मुख्य पात्र बनकर उभरे हैं.

    यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NABU और SAPO ने जो टेप रिकॉर्डिंग हासिल की है, उसमें मिंडिच और कुछ अन्य लोग शामिल हैं, और यह बातचीत एक ऐसे फ्लैट में की गई थी, जिसे जेलेंस्की का अपना बताया जाता है. टेप में क्या खास बातें हैं, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर इसे एक महत्वपूर्ण सुराग माना जा रहा है. हालांकि, जांच में अभी तक जेलेंस्की का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया है, लेकिन यह मामला इतना संवेदनशील हो चुका है कि यदि मिंडिच पर कोई आरोप साबित होते हैं, तो इसकी कड़ियाँ राष्ट्रपति जेलेंस्की से जुड़ सकती हैं.

    मिंडिच पर नोटिस की तैयारी

    हालांकि अभी तक जेलेंस्की का नाम किसी भी सीधे भ्रष्टाचार में नहीं आया है, लेकिन मिंडिच के खिलाफ जांच तेज हो गई है. प्रावदा की एक रिपोर्ट के अनुसार, NABU और SAPO ने मिंडिच के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी की है. इसके साथ ही राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रतिरोध को भी इस मामले से जोड़ा जा रहा है, जो हाल ही में भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियों के खिलाफ था. इस प्रतिरोध के बाद सड़कों पर एजेंसियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए थे, जो कि सरकार के लिए एक नई चुनौती बन सकते हैं.

    टेप रिकॉर्डिंग का उद्देश्य

    यह टेप रिकॉर्डिंग मिंडिच के खिलाफ भ्रष्टाचार या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों का सुराग पाने के लिए की गई थी. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या वाकई इस टेप में कोई ऐसा संदिग्ध सामग्री है, जो भ्रष्टाचार से जुड़ा हो? फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जांच किस दिशा में जाएगी, और यह भी मुमकिन है कि इसका उद्देश्य केवल सरकार के करीबी लोगों पर नजर रखना हो.

    जेलेंस्की को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है?

    अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या राष्ट्रपति जेलेंस्की का नाम सीधे इस मामले में लिया जाएगा. लेकिन यह तय है कि मिंडिच की करीबी रिश्तेदारी और जेलेंस्की के साथ उनका व्यक्तिगत संबंध इस मुद्दे को और अधिक संवेदनशील बना सकते हैं. टेप उस फ्लैट में रिकॉर्ड किया गया था, जो जेलेंस्की का माना जाता है, और मिंडिच के साथ उनकी कई वर्षों से दोस्ती है. यही वजह है कि यह मामला यूक्रेनी राजनीति में एक बड़े विवाद का कारण बन सकता है, जो राष्ट्रपति की छवि पर सवाल उठा सकता है.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से अमेरिका ने मिलाया हाथ? मार्को रुबियो ने इशाक डार से मुलाकात कर बोला- Thanks