स्टैंडअप कॉमेडी के चर्चित चेहरे जाकिर खान ने अपने करियर का एक यादगार पल दर्ज किया. अमेरिका के टाइम स्क्वायर में उन्होंने हिंदी में परफॉर्म कर दर्शकों का दिल जीत लिया. इस प्रदर्शन के साथ जाकिर ऐसे पहले हिंदी स्टैंडअप कॉमेडियन बन गए, जिन्होंने न्यूयॉर्क में हिंदी स्टैंडअप का मंच साझा किया. दर्शकों ने उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें कई मिनटों तक स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
जाकिर खान ने इस खास पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कई नामी स्टैंडअप कॉमेडियन और बॉलीवुड सितारे कमेंट कर जाकिर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं.
स्टैंडिंग ओवेशन के दौरान जाकिर खान भावुक
वीडियो में देखा जा सकता है कि जाकिर टाइम स्क्वायर के ‘द गॉर्डन’ हॉल में खड़े हैं. परफॉर्मेंस खत्म होते ही दर्शक खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट में जाकिर का स्वागत करते हैं. कई मिनट तक यह तालियों का सिलसिला चलता रहा. जाकिर भी इस प्यार को देखकर भावुक हो गए और हाथ जोड़कर दर्शकों का धन्यवाद किया. उन्होंने झुककर दर्शकों के सम्मान और प्यार को स्वीकार किया.
सितारों और फैंस ने जताई खुशी
जाकिर खान के वीडियो पर ईरानी कॉमेडियन मैक्स अमीनी, कॉमेडियन वीर दास, पूरब झा, सिंगर विशाल ददलानी ने बधाई दी. साथ ही अभिनेत्री तब्बू, जरीन खान और अन्य सेलेब्स ने भी उनकी तारीफ की. जाकिर के फैंस ने भी सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार और प्रतिक्रिया दी.
जाकिर ने फैंस के लिए लिखा नोट
अपने इंस्टाग्राम पेज पर जाकिर ने लिखा, “हिंदी कॉमेडी के साथ 6,000 लोगों के लिए परफॉर्म करना जबरदस्त अनुभव था. थोड़े दिनों बाद ठीक से बताऊंगा कि यह अहसास कैसा था. अभी के लिए समझ लो कि यह मेरे लिए एक बड़ा दिन था. सिर्फ जगह या क्षमता की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए भी कि उस दिन मेरे कुछ पसंदीदा लोग दर्शकों में मौजूद थे.” उनके शो में शेफ विकास खन्ना और कॉमेडियन कार्ल पेन भी ऑडियंस में शामिल रहे.
जाकिर खान की कॉमेडी का अलग अंदाज़
जाकिर खान की कॉमेडी बाकी स्टैंडअप कॉमेडियनों से अलग है. उनकी कॉमेडी में इमोशन और आम लोगों से जुड़ाव होता है. उन्होंने भारतीय स्टैंडअप कॉमेडी को पॉपुलर बनाने में अहम भूमिका निभाई है और आज भी उनकी शैली युवाओं और कॉमेडी प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय है.
यह भी पढ़ें: गंगानगर की बेटी बनी देश का गर्व, मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज सजा मनिका विश्वकर्मा के सिर