Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिसे ऑनलाइन दुनिया में “Travel With Jeo” के नाम से जाना जाता है, अब एक गंभीर जांच के घेरे में हैं. पाकिस्तान से जुड़ी उसकी गतिविधियों और संपर्कों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं, और अब उसके कुछ पुराने वीडियो और तस्वीरें जांच एजेंसियों की फाइलों में जगह बना चुकी हैं.
पिछले कुछ सालों में ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई, और हर बार उसकी पहुंच ऐसी जगहों तक हुई, जहां किसी आम भारतीय नागरिक का जाना आसान नहीं होता. आखिर कौन था जो उसे वीजा दिलवा रहा था? कैसे उसे पाकिस्तान की राजनीति, कूटनीति और यहां तक कि मरियम नवाज जैसी प्रभावशाली शख्सियतों से मिलने की इजाजत मिलती थी?
1. पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से करीबी
ज्योति की एक तस्वीर में वो दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित इफ्तार पार्टी में दिखाई दी, जहां वह पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ नजर आ रही है. सूत्रों के अनुसार, दानिश से ज्योति की नजदीकियां 2023 में शुरू हुई थीं.
FIR के अनुसार, दानिश ही वह व्यक्ति था जिसने ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जोड़ा. भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को जासूसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर निष्कासित कर दिया है.

2. मरियम नवाज से इंटरव्यू और विशेष पहुंच
ज्योति ने पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री मरियम नवाज का इंटरव्यू किया था. यह इंटरव्यू गुरुद्वारा करतारपुर साहिब कॉरिडोर में हुआ था और इसे यूट्यूब पर 7 लाख से अधिक बार देखा गया. वीडियो में ज्योति पाकिस्तान की तारीफ करती नजर आई और उन्होंने यह भी कहा कि वो पाकिस्तान दूसरी बार आई है — यह सब कुछ एक सामान्य ट्रैवल व्लॉगर से कहीं आगे की बात लगती है.

3. पहलगाम यात्रा और खुफिया एंगल
जांच एजेंसियों ने इस बात की भी पुष्टि की है कि ज्योति जनवरी में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गई थी. पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद एजेंसियां इस कोण से भी जांच कर रही हैं कि क्या ज्योति की यात्रा किसी विशेष उद्देश्य से की गई थी? क्या उसे कोई खास मिशन सौंपा गया था?

4. बार-बार पाकिस्तान यात्रा पर सवाल
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान से जुड़ी ढेरों वीडियो हैं. एक भारतीय नागरिक को तीन बार पाकिस्तान का वीजा मिलना सामान्य बात नहीं मानी जाती और वह भी तब जब ज्योति की पृष्ठभूमि पूरी तरह से पत्रकारिता या राजनयिक न हो. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह चौथी बार भी पाकिस्तान जाने की योजना बना रही थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस जांच ने उनके इरादों पर पर्दा उठा दिया.
ये भी पढ़ें: मासूम चेहरा, निगाहें फरेबी... दगाबाज निकली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जानिए कैसे निकालती थी सेना के सीक्रेट्स