YouTube Hype Feature: अब छोटे यूट्यूबर्स को बड़ी पहचान मिलने का रास्ता खुल गया है. YouTube ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित 'Hype फीचर' को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस फीचर का मकसद कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स को ज्यादा एक्सपोजर देना है, ताकि उनका टैलेंट भी दुनिया के सामने आ सके.
कहां-कहां हुआ लॉन्च?
Hype फीचर को अब भारत, अमेरिका, जापान, यूनाइटेड किंगडम और इंडोनेशिया समेत कुल 39 देशों में रोलआउट किया गया है. सबसे पहले इसे पिछले साल ‘Made on YouTube’ इवेंट में पेश किया गया था.
कैसे काम करता है Hype फीचर?
YouTube वीडियो में लाइक बटन के पास नया 'Hype' बटन दिखाई देगा. यह फीचर केवल 5 लाख से कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स के लिए एक्टिव होगा. व्यूअर्स हर हफ्ते तीन वीडियो को हाइप कर सकते हैं. हाइप देने पर उस वीडियो को प्वाइंट्स मिलते हैं, जिससे वह लीडरबोर्ड पर ऊपर जा सकता है. जो व्यूअर्स हाइप करेंगे उन्हें Hype Star Badge मिलेगा और जिन वीडियो को हाइप किया जाएगा, उन पर Hyped Badge नजर आएगा. एक खास बात ये भी है कि यूजर्स अब सिर्फ हाइप किए गए वीडियो के लिए फ़िल्टर लगा सकते हैं.
कमाई का भी मौका!
YouTube इस फीचर को कमाई के नए ज़रिया के तौर पर भी देख रहा है. आने वाले समय में YouTube 'Extra Hype' जैसी पेड सर्विस भी शुरू कर सकता है, जिससे क्रिएटर्स अपने वीडियो को प्रमोट कर सकेंगे. साथ ही, प्लेटफॉर्म पर कैटेगरी वाइज Hype लीडरबोर्ड जैसे फीचर भी आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Tesla Smartphones क्या कार के बाद मोबाइल सेक्टर में अपना हाथ आजमाएंगे मस्क?