इस देश में Youtube पर लगा बैन! अगर देखते पकड़े गए तो लगेगा भारी जुर्माना

    Youtube Ban In Australia: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सोशल मीडिया के खिलाफ अपनी मुहिम को और कड़ा करते हुए अब YouTube को भी बैन के दायरे में शामिल कर लिया है. 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह नया नियम बड़ी डिजिटल कंपनियों पर भारी पड़ सकता है.

    Youtube is banned in australia If you are caught watching it you will be fined heavily
    Image Source: Freepik

    Youtube Ban In Australia: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सोशल मीडिया के खिलाफ अपनी मुहिम को और कड़ा करते हुए अब YouTube को भी बैन के दायरे में शामिल कर लिया है. 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह नया नियम बड़ी डिजिटल कंपनियों पर भारी पड़ सकता है. पहले YouTube को शिक्षा के क्षेत्र में उपयोगिता के चलते इस बैन से छूट मिली थी, लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स और आंकड़ों के आधार पर इसे भी "जोखिम भरा" प्लेटफॉर्म माना गया है.

    ऑस्ट्रेलियाई इंटरनेट रेगुलेटर द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि 37% नाबालिग YouTube पर किसी न किसी रूप में हानिकारक कंटेंट का सामना कर चुके हैं. यह प्रतिशत Meta, TikTok या Snapchat जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में सबसे अधिक है. इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार को यह सिफारिश की गई थी कि YouTube को भी बैन में शामिल किया जाए.

    प्रधानमंत्री की कड़ी चेतावनी

    प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने अपने बयान में साफ कहा है, "अब और इंतजार नहीं किया जा सकता. सोशल मीडिया बच्चों की मानसिकता और विकास पर बुरा असर डाल रहा है, और सरकार इसे रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी."

    “हम सोशल मीडिया नहीं हैं”

    इस बैन के जवाब में YouTube ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका प्लेटफॉर्म एक वीडियो शेयरिंग सर्विस है, न कि पारंपरिक सोशल मीडिया. कंपनी का दावा है कि YouTube एक डिजिटल वीडियो लाइब्रेरी है जिसे लोग टीवी पर भी देखते हैं, और इसमें सोशल नेटवर्किंग के आम तत्वों की तुलना में अंतर है.

    अन्य कंपनियों का विरोध पहले से जारी

    Meta, Snapchat और TikTok पहले से ही YouTube को मिली छूट का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि YouTube में भी एल्गोरिदम आधारित कंटेंट सजेशन, कमेंट सेक्शन और इंटरएक्टिव फीचर्स मौजूद हैं, जो इसे बाकियों की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाते हैं.

    अब बच्चों के लिए बंद होगा YouTube, लेकिन...

    नए नियमों के तहत, 16 साल से कम उम्र के किशोर अब खुद YouTube पर अकाउंट नहीं बना सकेंगे. हालांकि शिक्षक या अभिभावक यदि चाहें तो शैक्षणिक या उपयुक्त वीडियो बच्चों को दिखा सकते हैं. ऑस्ट्रेलियन प्राइमरी प्रिंसिपल्स एसोसिएशन की प्रमुख एंजेला फाल्केनबर्ग ने कहा कि यह जिम्मेदारी अब शिक्षकों और अभिभावकों की होगी कि बच्चों को सुरक्षित कंटेंट दिखाया जाए.

    Alphabet और सरकार के बीच फिर टकराव की आशंका

    Alphabet, जो कि YouTube की पैरेंट कंपनी है, पहले भी ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ न्यूज पेमेंट कानून को लेकर भिड़ चुकी है. अब एक बार फिर YouTube को लेकर कानूनी लड़ाई की आशंका जताई जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक किसी संभावित कोर्ट केस की पुष्टि नहीं की है.

    भारी जुर्माने की चेतावनी

    नवंबर में पास हुए इस कानून के तहत, अगर सोशल मीडिया कंपनियां 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अपने प्लेटफॉर्म से दूर नहीं रख पाईं, तो उन पर 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ उलटफेर, इस भारतीय बल्लेबाज को भारी नुकसान, जो रूट नंबर 1 पर बरकरार