Diwali 2025: बागपत में पटाखे जलाने को लेकर हुआ झगड़ा, चाकू घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट

    Baghpat Crime News: जहां दीपावली के दिन हर घर में खुशियों और रौशनी का माहौल होता है, वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के किरठल गांव में इसी दिन एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

    Youth stabbed to death in Baghpat Aniket murder
    Image Source: Freepik

    Baghpat Crime News: जहां दीपावली के दिन हर घर में खुशियों और रौशनी का माहौल होता है, वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के किरठल गांव में इसी दिन एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. एक छोटे से करवे के टूटने से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर एक युवक की जान ले ली गई, जबकि उसके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.

    करवा टूटने पर हुआ विवाद

    घटना 18 अक्टूबर की शाम की है, जब अमित नामक व्यक्ति का बेटा अर्जुन (15) और अनिकेत (18) गांव में गन्ने के कोल्हू से मैली (पशुओं के चारे के लिए) लेने जा रहे थे. साइकिल पर टंगे एक छोटे ड्रम की टक्कर से गली में रखे करवे में रखे पटाखे फूट गए, जिसे देखकर वहीं बैठे कृष्ण के बेटे राजीव और विकास भड़क उठे. आरोप है कि उन्होंने बच्चों से गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया. हालांकि, तब लोगों ने मामला शांत करा दिया और बच्चे घर लौट आए.

    पिता-पुत्र पर हुआ जानलेवा हमला

    घटना के अगले दिन, यानी रविवार सुबह लगभग 9 बजे, अनिकेत के पिता अमित बेटे को साथ लेकर कृष्ण के घर इस विवाद को सुलझाने और समझाने पहुंचे. लेकिन बातचीत के दौरान ही माहौल फिर गर्म हो गया और आरोपियों ने लाठी-डंडों और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान अनिकेत के सीने में चाकू घोंप दिया गया, जबकि उसके पिता को भी गंभीर रूप से पीटा गया.

    अस्पताल में मौत, घर में मातम

    घायल अनिकेत को तुरंत सीएचसी बड़ौत ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम फैल गया और दीपावली का पर्व उस परिवार के लिए कभी न भूलने वाला काला दिन बन गया.

    पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

    रमाला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी कृष्ण, उसके बेटे राजीव और विकास के अलावा सूरज (पुत्र ओमपाल) निवासी किरठल और अंशु (पुत्र राजेश) निवासी रोशनगढ़ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजीव, विकास और अंशु को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू व तीन डंडे बरामद किए हैं. बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है.

    पढ़ाई कर रहा था मृतक, परिवार में कोहराम

    अनिकेत बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और अपने परिवार का होनहार बेटा माना जाता था. उसकी मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है. दीपावली जैसे त्योहार पर इस तरह की हिंसा ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

    ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, प्यार और शादी... फिर पत्नी पर हुआ शक, पति ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट